scorecardresearch
 

मिसाइल हमले से पहले इजरायलियों को कैसे ऐप से पहुंच रहा अलर्ट? क्या इंडिया में भी है ऐसा सिस्टम

Israel Iran war : इजरायल-ईरान युद्ध जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे के शहरों पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में कई स्थानीय लोगों को भारी नुकसान होता है और कई लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसे में इजरायल ने अपने लोगों के लिए एक खास सिस्टम तैयार किया हुआ है. ये सिस्टम मोबाइल ऐप के साथ मिलकर काम करते हैं और मिसाइल या रॉकेट आने पर उनकी रियल टाइम जानकारी देता है. यह जानकारी कई बार 10 मिनट तक पहले मिल जाती है.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो. (Photo: AI Image)
सांकेतिक फोटो. (Photo: AI Image)

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे हैं. इजरायली डेवेलपर्स ने ईरान के हमलों से आम जनता को बचाने के लिए एक खास सिस्टम तैयार किया हुआ है. इससे वहां के स्थानीय लोगों को मोबाइल में रियल टाइम अलर्ट मिलता है ताकि हमले से पहले वो शेल्टर में जा कर अपनी जान बचा सकें. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

इजरायली डेवेलपर्स ने आवाम की सुरक्षा के लिए एक Android और iOS के लिए खास ऐप्स बना रखे हैं, जो लोकेशन बेस्ड अलर्ट और सेफ्टी गाइडलाइंस जारी करते हैं.

ये जानकारी लोगों तक मोबाइल ऐप के जरिए पहुंचती है और मोबाइल पर तेज अलर्ट बजने लगता है. ये मोबाइल ऐप्स लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं. इन ऐप्स का नाम Red Alert, Home Front Command App और Tzofar - Red Alert मौजूद है. ज्यादातर ऐप्स थर्ड पार्टी डेवेलपर्स के हैं, जबकि Home Front Command ऑफिशियल ऐप बताया जा रहा है. 

कुछ मिनट पहले मिलता है अलर्ट 

दोनों ही ऐप को iOS और Android प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. Red Alert ऐप वैसे तो 2-3 मिनट पहले जानकारी देते हैं, कई बार कुछ लोकेशन पर 10 मिनट पहले तक जानकारी मिल जाती है. 

यह भी पढ़ें: Israel-Iran War LIVE News Updates: यरुशलम में सुनाई दी धमाके की आवाज, इजरायल ने ईरानी मिसाइलों को लेकर जारी किया था अलर्ट

Advertisement

Red Alert App: क्या-क्या करता है काम 

Red Alert App में कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह ऐप इंस्टैंट नोटिफिकेशन देता है. यह ऑफिशियल सोर्स से इंफोर्मेशन लेता है और आम लोगों तक पहुंचाता है. ये ऐप लोगों की जान बचाने का काम करता है.  

  • लोकेशन बेस्ड अलर्टः  Red Alert App की तरफ से यूजर्स को लोकेशन बेस्ड अलर्ट दिया जाता है. इसके अलावा यह आसपास मौजूद लोकेशन पर कोई मिसाइल गिरती या वहां से गुजरती है तो उसकी जानकारी भी ऐप पर देखी जा सकती है. 
  • कस्टमाइज कर सकते हैं साउंड: Red Alert App पर यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक साउंड को कस्टमाइज कर सकेंगे. साथ ही वॉल्यूम को भी एडजेस्ट किया जा सकता है. इससे वहां की आम जनता को फायदा होता है. 
  • ऐप में है I'm safe फीचर: Red Alert App के अंदर I'm safe फीचर मौजूद है. किसी लोकेशन पर अगर मिसाइल से हमला होता है. ऐसे में सरकार और स्थानीय अथॉरिटी तक जानकारी पहुंचाने के लिए   I'm safe फीचर दिया है, जिससे आपके पास जल्दी मदद पहुंच सकती है. यह आपके कॉन्टैक्ट्स के साथ भी डिटेल्स को शेयर करने का काम करता है. 
  • सरकारी एजेंसी से कनेक्शन नहीं: जानकारी के लिए बता देते हैं कि Red Alert App का कनेक्शन वहां की स्थानीय सरकार से सीधा नहीं है. हालांकि ये ऐप ऑफिशियल डेटा को ही दिखाया है, जो संबंधित एजेंसियां प्रोवाइड कराती हैं.

कहां से मिलता है डेटा

Advertisement

Iron Dome, David Sling और Arrow जैसे इजराइली मिसाइल डिफेंस सिस्टम से भी ऑफिशियल ऐप को डेटा मिलता है. मिसाइल की ट्रेजेक्ट्री क्या है और किस जगह पर गिरेगी इसका अंदाजा ऐप खुद नहीं लगा सकते. इसलिए ये ऐप रडार डेटा के जरिए रियल टाइम काम करते हैं. उदाहरण के तौर पर ईरान जैसे ही मिसाइल लॉन्च करता है और इजराइल के एयर स्पेस में एंट्री करता है वैसे ही इजराइल के तमाम एयर डिफेंस ऐक्टिव हो जाते हैं और इन ऐप्स में नोटिफिकेशन आने लगते हैं. हालांकि ये नोटिफिकेशन्स 100% सटीक नहीं होते हैं, लेकिन अटैक से पहले ये वॉर्न कर देते हैं ताकि लोग शेल्टर ले सकें.

यह भी पढ़ें: POCO F7 की लॉन्च डेट कन्फर्म, होगा अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन

Israel Home Front Command ऐप 

इजरायल ने अपनी आम जनता की मदद के लिए Israel Home Front Command ऐप दिया हुआ है. इस ऐप को लेकर दावा किया है कि यह रियल टाइम अलर्ट और सेफ्टी इंफोर्मेशन प्रोवाइड कराता है. खासकर उन परिस्थितियों में जब कोई खतरनाक जानलेवा हमला होता है, जैसे रॉकेट या मिसाइल से किया गया हमला. यह यूजर्स की लोकेशन वाइस जानकारी देता है.

भूकंप और आतंकवादी हमले की भी जानकारी 

मिसाइल और रॉकेट के अलावा यह ऐप भूकंप, भयंकर आग, केमिकल और बायोलॉजिकल खतरा या फिर कोई बड़ा आतंकवादी हमला होता है, उसके बारे में भी जानकारी देता है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को अपनी लोकेशन को सेट करना होता है. यह ऐप इजरायल के नेशनल इमरजेंसी सिस्टम से इंफोर्मेशन को कलेक्ट करता है.

Advertisement

अलर्ट हिस्ट्री भी मौजूद है 

Israel Home Front Command ऐप के अंदर यूजर्स को अलर्ट हिस्ट्री देखने का भी ऑप्शन मिलता है, इसकी मदद से आप पुराने अलर्ट और उनकी डिटेल्स को चेक कर सकते हैं. 

Israel Home Front Command ऐप के तहत यूजर्स को गाइडलाइंस भी प्रोवाइड कराई जाती है. यह ऐप अलग-अलग सिचुएशन के लिए अलग-अलग सजेशन देता है, जिसमें बिल्डिंग में रहने वालों के लिए, घर के बाहर मौजूद लोग के लिए अलग होती है. यहां तक कि सफर करने वालों के लिए अलग सेफ्टी गाइडलाइंस दी जाती है. 

Tzofar - Red Alert ऐप भी मौजूद 

इजरायल में लोगों की सुरक्षा के लिए Tzofar-Red Alert ऐप भी मौजूद है. इस ऐप का मकसद इजरायल में रहने वाले स्थानीय लोगों को समय रहते मिसाइल और रॉकेट आदि का अलर्ट प्रोवाइड कराना है. साथ ही यह सेफ्टी के लिए जरूरी सलाह भी देता है. 

भारत में ही खास सिस्टम, लेकिन मिसाइल वॉर्निंग के लिए नहीं 

भारत में लोगों की जान बचाने के लिए SACHET App मौजूद है जो प्राकृतिक आपदा, भूकंप आदि की जानकारी देता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में SOS का फीचर है, जिसकी मदद से स्थानीय अथॉरिटी या सरकार लोगों को अलर्ट भेजती है. इससे मोबाइल स्क्रीन पर एक चेतावनी या वॉर्निंग के साथ एक मैसेज नजर आता है. हालांकि भारत में मिसाइल अटैक स्पेसिफिक कोई सरकारी ऐप नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement