scorecardresearch
 

Flipkart GOAT Sale आज रात से शुरू होगी, फोन से होम प्रोडक्ट तक बहुत कुछ, मिलेगा 85% तक का ऑफ

Flipkart GOAT Sale आज रात से शुरू होने जा रही है, इस सेल का फायदा सभी उठा सकेंगे. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल का बैनर लिस्टेड किया है, जिसमें इस सेल की तारीख, ऑफर्स और डिस्काउंट आदि के बारे में बताया है. होम यूटिलिटी के सामान पर 85% तक का ऑफ मिल रहा है. यहां तक कि iPhone 16 पर भी ऑफर्स मिल सकता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Flipkart GOAT Sale आज रात से शुरू होने जा रही है. (Photo: AI-generated)
Flipkart GOAT Sale आज रात से शुरू होने जा रही है. (Photo: AI-generated)

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर आज रात 12 बजे से बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम Flipkart GOAT Sale है. ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर इस सेल का बैनर लिस्टेड किया है, जहां बताया है कि 12 जुलाई से सेल शुरू होने जा रही है, जो 17 जुलाई तक चलेगी.  होम यूटिलिटी के सामान पर 85% तक का ऑफ मिलेगा.

Flipkart GOAT आज रात से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, होम एप्लाइंसेस, कैमरा,लैपटॉप, पावर बैंक और प्रिंटर आदि को खरीदा जा सकता है. यहां अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट पर अलग-अलग डिस्काउंट का दावा किया है. 

Flipkart GOAT Sale में मिलेगा बैंक ऑफर्स 

Flipkart GOAT Sale के दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. यहां HDFC, IDFC और Axis Bank के कार्ड का यूज करने पर 10% तक का ऑफ हासिल कर सकते हैं, जिसके बाद उस प्रोडक्ट की कीमत और कम हो जाएगी. 

iPhone 16 पर मिलेगा बंपर ऑफर 

Flipkart की GOAT Sale के टीजर से पता चलता है कि iPhone 16 के हैंडसेट को अट्रैक्टिव कीमत में खरीदा जा सकता है. iPhone 16 को 60 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है, बताते चलें कि iPhone 16 को बीते साल सितंबर में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा अन्य स्मार्टफोन पर भी डील्स मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में आ गया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स  

होम यूटिलिटी प्रोडक्ट पर मिलेगा डिस्काउंट  

Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि होम यूटिलिटी के सामान पर 85% तक का ऑफ मिल रहा है. इस कैटेगरी के तहत आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले सामान और क्लीनिंग प्रोडक्ट आदि को आसानी से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं मानसून के मौसम में छाता भी खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: OnePlus आज भारत में लॉन्च करेगा 2 स्मार्टफोन्स, 30 हजार से कम में मिलेंगे फ्लैगशिप फीचर्स!

ऑनलाइन सेल के दौरान फर्जी दावों से सावधान रहें

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल के दौरान कई साइबर स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं. ऐसे में वह फेक मैसेज, ईमेल आदि से  बैंक अकाउंट या सोशल मीडिया अकाउंट आदि में सेंध लगा सकते हैं. कई बार ये मैसेज 1 रुपये में स्मार्टफोन, या 1 रुपये में TWS आदि का लालच देते हैं, उसके बाद ठगी को अंजाम देते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement