भारतीय कंपनी Boat ने एक Boat Rockers 335 वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किया है. ये कंपनी भारत की है, लेकिन प्रोडक्ट्स मेड इन चाइना ही होते हैं.
Boat Rockerz 335 की कीमत 1,999 रुपये है और इसकी बिक्री 9 सितंबर से शुरू हो रही है. इसे तीन कलर वेरिएंट्स - रेड, यलो और ब्लू में उपलब्ध होगा.
इस प्राइस रेंज में मार्केट में OnePlus और Oppo के इयरफोन्स हैं जिनसे इसका मुक़ाबला होगा. कंपनी ने दावा किया है कि ये नेकबैंड इयरफोन्स 30 घंटे तक की लिस्टिंग और कॉलिंग बैकअप दे सकता है.
इस वायरलेस नेकबैंड इयरफोन्स में फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि 10 मिनट चार्ज करके 40 मिनट तक का बैटरी बैकअप निकाल सकते हैं. इसे आप यूएसबी टाइप सी दिया गया है.
Boat Rockerz 335 Wireless neckband में Qualcomm aptX के ब्लूटूथ कोडेक दिया गया है. इसके साथ इसमें कॉलिंग के लिए वॉयस कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है.
कंपनी के मुताबिक़ इसमें IPX5 रेटिंग दी गई है जो इसे वॉटर रेजिस्टेंस भी बनाता है. इस इयरफोन्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस इयरफोन्स में कंट्रोल बटन्स भी दिए गए हैं जिन्हें आप म्यूज़िक कंट्रोल के लिए यूज कर सकते हैं.
भारत में इन दिनों वायरलेस इयरफोन्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ रहा है. लगभग सभी मोबाइल कंपनियां अपने अपने वायरलेस इयरफोन्स के साथ मार्केट में आ चुकी हैं.