scorecardresearch
 

फ्रॉड के चंगुल से बचने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, सिर्फ बैंक मैसेज अलर्ट पर ना करें भरोसा

राजस्थान के कोटा शहर से एक खबर सामने आई, जिसमें आरोप है कि बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 43 ग्राहकों के 110 खातों से लगभग 4 करोड़ 58 लाख रुपए निकाल लिए. उन्होंने बैंक में मौजूद अलग-अलग खातों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिए, जिसके बाद वह रकम निकाल ली. ऐसी घटना और साइबर ठगों से बचाव के लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Cyber fraud से बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स. (Photo: AI Image)
Cyber fraud से बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स. (Photo: AI Image)

राजस्थान के कोटा शहर से एक खबर सामने आई, जहां ICICI बैंक में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने कई लोगों के बैंक खाते से रुपये निकाल लिए और उन्हें शेयर मार्केट में लगा दिए थे. इसके बाद वह रकम डूब गई.   

Advertisement

आरोप है कि इस घटना में रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 43 ग्राहकों के 110 खातों से लगभग 4 करोड़ 58 लाख रुपए निकाल लिए. उन्होंने बैंक में मौजूद अलग-अलग खातों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल दिए, जिसके बाद वह रकम निकाल ली. 

साइबर ठगी, सिम स्वैपिंग और कोटा शहर के जैसी घटनाओं की वजह से कई भोले-भाले लोगों के बैंक खाते खाली हो जाते हैं. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आज आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

सिर्फ बैंक से आने वाले मैसेज पर निर्भर ना रहें

बैंक खाते में मौजूद रकम का स्टेटस जानने के लिए सिर्फ बैंक से आने वाले मैसेज अलर्ट पर निर्भर ना रहें. कई बार नंबर बदलने की वजह से या सिम स्वैपिंग की वजह से बैंक से आने वाले मैसेज अलर्ट आप तक नहीं पहुंचते हैं. इसलिए आपको ऐसे 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने के बाद आप खुद अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: फेसबुक से साइबर फ्रॉड तक, 5 साल तक चली ठगी और लगा 1.03 करोड़ का चूना

बैंकिंग ऐप्स को इंस्टॉल करें

बैंक खाते में मौजूद रकम को रेगलुर चेक करते रहें और हर एक ट्रांजैक्शन के बारे में भी देख सकते हैं कि वह रकम कहां गई है. इसके लिए आप बैंक के मोबाइल ऐप को इंस्टॉल कर लें. लगभग सभी बैंकों के ऑफिशियल ऐप हैं, जिन्हें मोबाइल में इंस्टॉल करके बैंक बैलेंस और उसकी स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं. 

FD और RD पर भी रखें नजर 

बैंक में मौजूद RD और FD पर भी अपनी नजर बनाए रखें. इसके लिए आप बैंक के ऑफिशियल ऐप का सहारा ले सकते हैं. बैंक के ऐप के अंदर FD और RD की स्टेटमेंट और बैलेंस का स्टेटस होता है. अगर उस रकम को कोई निकालता या ट्रांसफर करता है, तो उसकी तुरंत जानकारी आपको मिल जाएगी.  

मिस्ड कॉल बैंकिंग 

बैंक खाते का बैंलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सर्विस का यूज कर सकते हैं. दरअसल, भारत में मौजूद लगभग हर एक बैंक मिस्ड कॉल  बैंकिंग की सुविधा देता है, जिसकी मदद से आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड करेंगे तो उसके बाद मैसेज के रूप में आपके पास बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आ जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

इंटरनेट बैंकिंग का लें सहारा 

अपने बैंक खाते पर नजर रखने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं. भारत में मौजूद हर एक बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देता है, इसके लिए आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा. यहां आप ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से बैलेंस चेक कर सकते हैं, स्टेटमेंट देख सकते हैं और RD व FD को स्टेटस जान सकते हैं. 

ATM की मदद ले सकते हैं

मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का यूज नहीं करना चाहते हैं और अपने बैंक खाते पर नजर रखना चाहते हैं. तो इसके लिए आप ATM की मदद ले सकते हैं. 

UPI Apps भी हैं यूजफुल 

बैंक खाता का बैंलेंस देखने के लिए आप UPI Apps का भी सहारा ले सकते हैं. दरअसल, भारत में ढेरों UPI Apps मौजूद हैं, जिनकी मदद से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर चोरी-छिपे कोई रुपये निकालता है तो उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement