चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में नई स्मार्ट वॉच लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है. 22 जून को दोपहर 12 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा.
Xiaomi ने पिछले साल ही भारत में Mi Watch Revolve लॉन्च किया था. अब इसी का ऐक्टिव वर्जन पेश किया जा रहा है. टीजर देख कर लगता है कि इसमें काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.
Mi Watch Revolve Active में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर दिया जाएगा. कंपनी ने इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी तैयार कर ली है. यहां इस वॉच के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताया गया है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर भी Mi Watch Revolve की जानकारी दर्ज की गई है. इस स्मार्ट वॉच में इनबिल्ट Alexa का इंटीग्रेशन दिया गया है. ये फिटनेस बेस्ड स्मार्ट वॉच होगी जिसमें बिल्ट इन जीपीएस और कई तरह के वर्क आउट मोड्स दिए जाएंगे.
Mi Watch Revolve Active में हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मैनेजमेंट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट वॉच में AMOLED डिस्प्ले है ये वॉटर रेजिस्टेंट है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करके दो हफ्तों तक चलाया जा सकेगा.
Mi Watch Revolve Active सर्कुलर डिजाइन का होगा और इसके साथ कंपनी दो साइज पेश कर सकती है. Mi Watch Revolve को भारत में 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत 46mm वेरिएंट के लिए है.