scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में ज्यादा 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ आने वाले ये हैं टॉप स्मार्टफोन्स, देखिए लिस्ट

iPhone 12
  • 1/10

देश में 5G सर्विस पर काम होना शुरू हो गया है. इसके लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को ट्रायल के लिए कह दिया गया है. ऐसे में जल्द हमें भारत में 5G देखने को मिल सकता है. इस वजह से कई कंपनियों के 5G स्मार्टफोन्स भी मार्केट में आ गए हैं. ये फिलहाल साफ नहीं है भारत किस बैंड पर 5G उपलब्ध होगा. ऐसे में वो स्मार्टफोन को लेना चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. यहां आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो अधिक 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ आते हैं. 

Realme 8 5G
  • 2/10

Realme 8 5G


Realme 8 5G को भारत में अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टफोन 5G  के चार बैंड्स को सपोर्ट करता है. इसमें n1/n28/n41/n78 बैंड्स शामिल हैं. इसमें पॉपुलर n78 बैंड का भी सपोर्ट है. ये Realme 8 5G यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है. 
 

Mi 11X
  • 3/10

Xiaomi Mi 11X सीरीज


Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों स्मार्टफोन केवल दो सब-6GHz बैंड्स को सपोर्ट करते हैं. दोनों फोन्स में N77 और N78 बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Mi 10T Series
  • 4/10

Xiaomi Mi 10T सीरीज


Mi 10T Pro और Mi 10T भारत में n1/n3/n7/n8/n20/n28/n38/n41/n77/n78 5G बैंड्स को सपोर्ट करते हैं. ये स्मार्टफोन्स Snapdragon 865 प्रोसेसर को यूज करते हैं और पुराने 5G मॉडम के साथ आते हैं. 
 

Iqoo 7 Legend
  • 5/10

IQOO 7 Legend


IQOO 7 Legend में N1, N3, N28, N41 and N78 5G बैंड्स सपोर्ट दिया गया है. इसमें काफी बैंड्स का सपोर्ट का इस वजह से ये देखना होगा टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इस बैंड्स को सपोर्ट करते हैं या नहीं. 
 

OnePlus 9
  • 6/10

OnePlus 9 सीरीज


OnePlus 9R 5G सिर्फ N78 बैंड सपोर्ट के साथ आता है. जबकि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro N78 और N41 बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. 
 

iPhone 12
  • 7/10

IPhone 12 सीरीज


IPhone 12 सीरीज सभी 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. इस वजह से भारत में एक बार 5G सर्विस शुरू होने के बाद ये 5G रेडी स्मार्टफोन तैयार हो जाएगा. 
 

Samsung S21 Ultra
  • 8/10

Samsung Galaxy S21 सीरीज


Galaxy S21 स्मार्टफोन N2, N12, N25, N41, N71 and N79 5G बैंड्स को मिस कर जाता है जबकि इसके दूसरे महंगे मॉडल में N41 बैंड का सपोर्ट दिया गया है. 
 

Mi 11 Ultra
  • 9/10

Xiaomi Mi 11 Ultra

Xiaomi Mi 11 Ultra में n1 / n3 / n5/ n7 /n8/ n20/ n28/ n38/ n40 /n41 /n77 / n78 / n79 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है. इस वजह से एक बार 5G जारी होने के बाद इस स्मार्टफोन यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं आएगी.
 

Advertisement
Moto G 5G
  • 10/10

Moto G 5G


Moto G 5G में 11 5G बैंड्स सपोर्ट करने का दावा किया गया है. हालांकि ये साफ नहीं है किन बैंड्स को सपोर्ट करता है. 
 

Advertisement
Advertisement