OnePlus Nord CE 5G को भारत में आज यानी 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. इस नए स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी भारत में नए OnePlus TV U1S को भी लॉन्च करने जा रही है. नए Nord CE 5G को देश में OnePlus Nord के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है. तो वहीं, नए स्मार्ट टीवी में Dynaudio स्पीकर्स मिलेंगे.
OnePlus Nord CE 5G और OnePlus TV U1S को वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत 7pm IST से होगी. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग वनप्लस के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी.
ऐसी चर्चा है कि OnePlus Nord CE 5G की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी. वहीं, OnePlus Nord TV U1S के 50-इंच मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखे जाने की बात सामने आई है. इस नए टीवी के 55-इंच और 65-इंच वेरिएंट भी पेश किए जा सकते हैं और इनकी कीमतें क्रमश: 45,999 रुपये और 60,999 रुपये रखी जा सकती है.
एक टिप्स्टर ने हाल ही में ये भी सजेस्ट किया था कि OnePlus Nord TV U1S 65-इंच की कीमत 59,999 रुपये के अंदर रखी जा सकती है. OnePlus TV U1S एक ऑप्टिकल वेबकैम के साथ आ सकता है और ऐसी चर्चा है कि इसकी कीमत 5,000 रुपये रखी जा सकती है.
OnePlus Nord CE 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसमें 4,500mAh बैटरी और Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.
OnePlus TV U1S के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जारी टीजर में ये बताया गया है कि ये अपकमिंग टीवी बेजललेस डिजाइन के साथ आएगा और ये 4K रिजोल्यूशन ऑफर करेगा. साथ ही ये टीवी Dynaudio साउंड के साथ आएगा और इसमें 30W स्पीकर्स और HDMI 2.0 पोर्ट्स दिए जाने की भी बात सामने आई है. इसमें HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट दिए जाने की भी चर्चा है. बाकी के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के बाद सामने आ जाएंगे.