scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio का एक मात्र प्लान, जिसमें मिल रहा रोज 1GB डेटा, इतनी है कीमत

Jio daily 1GB data plan
  • 1/7

जियो देश में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला टेलीकॉम ऑपरेटर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको प्रीपेड और पोस्टपेड कैटेगरी में बहुत से प्लान मिलेंगे. एक वक्त था जब कंपनी डेली 1GB डेटा वाले प्लान्स ऑफर करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. (Photo: Getty Images)

Jio daily 1GB data plan
  • 2/7

कंपनी के प्रीपेड पोर्टफोलियो में आपको सिर्फ एक ऐसा प्लान मिलेगा, जो डेली 1GB डेटा के साथ आता है. ये प्लान भी आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिलेगा. इसे आप MyJio ऐप से एक्सेस कर पाएंगे. (Photo: Getty Images)

Jio daily 1GB data plan
  • 3/7

हम बात कर रहे हैं 209 रुपये के प्लान की, जिसे आप MyJio ऐप से खरीद सकते हैं. ये रिचार्ज आपको वैल्यू प्लान्स के सेक्शन में मिलेगा. डेली 1GB डेटा वाला ये प्लान 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी इसमें आपको कुल 22GB डेटा मिलेगा. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Jio daily 1GB data plan
  • 4/7

ये प्लान डेली 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और एडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें JioTV और JioAICloud का एक्सेस भी मिलेगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64 Kbps से डेटा मिलेगा. (Photo: Getty Images)

Jio daily 1GB data plan
  • 5/7

हाल में ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ऐप से 249 रुपये के जियो प्लान को रिमूव कर दिया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये प्लान ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें भी आपको 1GB डेली डेटा मिलेगा. (Photo: AFP)

Jio daily 1GB data plan
  • 6/7

अगर आप जियो यूजर हैं और सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो आप 799 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. (Photo: AFP)

Jio daily 1GB data plan
  • 7/7

वहीं 189 रुपये में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान मिलता है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 2GB डेटा के साथ आता है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. दोनों ही प्लान्स के साथ जियो टीवी और JioAICloud का फायदा मिलेगा. (Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement