scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio का खास रिचार्ज, 195 रुपये में मिलेगा 349 रुपये का प्लान

Jio 195 plan details
  • 1/7

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में प्लान्स ऑफर करती है. कंपनी की एंटरटेनमेंट कैटेगरी में लगभग एक दर्जन प्लान आते हैं. इसमें आपको अलग-अलग सब्सक्रिप्शन वाले प्लान्स मिलते हैं. (Photo: Getty Images)

Jio 195 plan details
  • 2/7

JioHotstar प्लान्स के साथ कंपनी के तीन रिचार्ज आते हैं. इनका फायदा उठाकर आप सस्ते में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में बहुत से प्लान के साथ जियो हॉटस्टार का एक्सेस मिल रहा है. (Photo: Getty Images)

Jio 195 plan details
  • 3/7

ये एक्सेस एडिशनल ऑफर के तहत है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है. अगर आप कम कीमत में सिर्फ जियो हॉटस्टार का एक्सेस चाहते हैं, तो कंपनी का 195 रुपये का प्लान बेस्ट ऑप्शन है. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Jio 195 plan details
  • 4/7

ये एक डेटा पैक है, जिसमें आपको JioHotstar के साथ ही डेटा भी मिलता है. इस प्लान में कंपनी 15GB डेटा ऑफर करती है, जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ ही कंपनी JioHotstar का भी 90 दिनों का एक्सेस दे रही है. (Photo: Getty Images)

Jio 195 plan details
  • 5/7

ये प्लान JioHotstar के मोबाइल और टीवी दोनों ही प्लेटफॉर्म के एक्सेस से आता है. इस सब्सक्रिप्शन में आपको ऐड्स भी देखने होंगे. ऐसी सुविधा वाला JioHotstar का Super प्लान आता है, जिसकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती है. (Photo: AFP)

Jio 195 plan details
  • 6/7

वहीं 90 दिनों की वैलिडिटी वाले सुपर प्लान की कीमत 349 रुपये है. इसका मतलब साफ है कि आप सिर्फ 195 रुपये में 349 रुपये का प्लान हासिल कर सकते हैं. हालांकि, दोनों प्लान में कुछ अंतर भी हैं. (Photo: AFP)

Jio 195 plan details
  • 7/7

JioHotstar Super प्लान को आप दो स्क्रीन पर एक साथ एक्सेस कर सकते हैं. जबकि जियो के 195 रुपये के प्लान के साथ मिल रहे प्लान को आप एक वक्त में एक ही स्क्रीन पर एक्सेस कर पाएंगे. इस लिस्ट में 100 रुपये और 949 रुपये का प्लान भी आता है. (Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement