scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर टाइप करें ये शब्द, फिर नहीं आएंगे प्रमोशनल मैसेज

WhatsApp business
  • 1/7

WhatsApp दुनिया भर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं. कॉलिंग से टेक्स्टिंग तक इस प्लेटफॉर्म पर आपको तमाम फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, इसके कुछ फीचर्स से लोग अक्सर परेशान भी हो जाते हैं. हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप पर आने वाले प्रमोशनल मैसेजेज की. (Photo: Unsplash)

WhatsApp business
  • 2/7

वॉट्सऐप का इस्तेमाल बहुत से बिजनेसेस भी करते हैं. ये बिजनेसेस अपने कस्टमर्स को मैसेज करते हैं. ये मैसेज ऑफर्स, सर्विस और डिस्काउंट के हो सकते हैं. बहुत से लोग बार-बार आने वाले इन वॉट्सऐप मैसेज से परेशान हो जाते हैं. (Photo: Unsplash)

WhatsApp business
  • 3/7

दरअसल, लोग वॉट्सऐप को एक पर्सनल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह इस्तेमाल करते हैं. इसमें आने वाले प्रमोशनल मैसेज लोगों का ध्यान भटकाते हैं. अगर आप भी वॉट्सऐप पर आने वाले प्रमोशल मैसेज से परेशान हैं, तो बड़ी ही आसानी से इससे पीछा छुड़ा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. (Photo: Unsplash)

Advertisement
WhatsApp business
  • 4/7

मान लीजिए आपको XYZ नाम की एक कंपनी से बार-बार वॉट्सऐप मैसेज आ रहे हैं. ये मैसेज ऑटोमेटेड होते हैं. यानी इन्हें कोई शख्स बैठकर आपको नहीं भेजता है बल्कि कंप्यूटर के जरिए आ रहे होते हैं. आप इस ऑटोमेटेड मैसेज को बड़ी ही आसानी से रोक सकते हैं. (Photo: Unsplash)

WhatsApp business
  • 5/7

आपको उस कंपनी की तरफ से आ रही चैट में जाना होगा. यहां आपको STOP लिखकर मैसेज करना होगा. ऐसा करते ही आपको आ रहे ब्रॉडकास्ट मैसेज बंद हो जाएंगे. (Photo: Unsplash)

WhatsApp business
  • 6/7

हालांकि, कुछ चैट्स इसके बाद भी बंद नहीं होती है. ऐसे में आप उन चैट्स को ब्लॉक कर सकते हैं. चैट ब्लॉक होने के बाद आपको उस चैनल से जुड़ी अपडेट्स नहीं मिलेंगी. (Photo: Unsplash)

WhatsApp business
  • 7/7

वॉट्सऐप समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करता रहता है. कंपनी ने हाल में लाइव और मोशन फोटो, नई चैट थीम्स और AI बैकग्राउंड फीचर्स को जोड़ा है. इसके अलावा कंपनी ने ट्रांसलेशन का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप दूसरी भाषा में आए मैसेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement