scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ब्लूटूथ कॉलिंग और ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ ये नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 4,499 रुपये

Fire Boltt Talk
  • 1/6

बजट स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट GPS जैसे काफी फंक्शन्स मिल जाते हैं. लेकिन, वॉच से ही कॉल करने की फैसिलिटी नहीं मिलती. अगर आप किसी ऐसी किसी वॉच के इंतजार में थे तो आपको बता दें Fire Boltt Talk को कंपनी ने एफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च कर दिया है. कॉलिंग के अलावा भी इस वॉच में कई और फीचर्स दिए गए हैं.

 

Fire Boltt Talk
  • 2/6

Fire Boltt Talk की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है और इसे ग्राहक वाइट, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इस स्मार्टवॉच की सेल फ्लिपकार्ट पर 7 जून से शुरू होगी.

 

Fire Boltt Talk
  • 3/6

Fire Boltt Talk के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. इससे वॉच से ही कॉल्स को आंसर किया जा सकता है और कॉल लगाया भी जा सकता है. यानी आप वॉच से ही कॉल आंसर कर सकते हैं और इससे ही बात कर सकते हैं. साथ ही इस वॉच के जरिए यूजर्स स्पीड डायल कॉन्टैक्ट्स को वॉच में सिंक भी कर सकते हैं. इन सबके साथ ही यहां डायल पैड भी दिया गया है. यानी आप से वॉच पर नंबर मैनुअल तरीके से एंटर कर किसी कॉन्टैक्ट को कॉल भी कर सकते हैं.

Advertisement
Fire Boltt Talk
  • 4/6

Fire Boltt Talk में 44mm लार्ज स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी इसे '3D HD डिस्प्ले' कह रही है. वॉच की बॉडी मेटल की है और यहां साइड में क्राउन बटन दिए गए हैं. फिटनेस के लिए इस वॉच में वॉक, रन, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे कई स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.

Fire Boltt Talk
  • 5/6

कॉलिंग फीचर के अलावा इस वॉच में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है. खास बात ये है कि इसमें ब्लड प्रेशर (BP) मॉनिटर भी मौजूद है. UI की बात करें तो यहां यूजर्स को रोटेटिंग UI मिलेगा.  

Fire Boltt Talk
  • 6/6

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो Fire Boltt Talk में मीडिया कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, नोटिफिकेशन अलर्ट, कई वॉच फेस और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX7 रेटिंग दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक, इसे नॉर्मल यूज में 10 दिन तक और ब्लूटूथ कॉल फीचर के साथ 5 दिन तक चलाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement