Apple Watch ने बचाई जान
Apple के गैजेट ने एक बार फिर से एक शख्स की जान बचा ली है. दरअसल, मुंबई में रहने वाले 26 साल के क्षितिज जोडपे की ऐपल वॉच ने बचाई बचाई है. वह बंगाल की खाड़ी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे. (Photo: ITG)
कई साल से कर रहे हैं स्कूबा डाइविंग
क्षितिज साल 2020 से स्कूबा डाइविंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन वह पानी की गहराई में फंस गए. ऐसे में Apple watch Ultra उनके लिए लाइफ सेविंग बनकर आई. इस दौरान ऐपल वॉच ने तेज साउंड के साथ सायरन बचाया. (Photo: AI Generated)
पानी में विजिबिलिटी कम थी
क्षितित ने इंडियाटुड टेक के साथ बातचीत में बताया कि पानी में बहुत उथल-पुथल थी और विजिबिलिटी भी कम थी. वह 5-10 मीटर से ज्यादा दूर तक नहीं देख पा रहे थे. वे करीब सतह से 36 मीटर नीचे थे, तब उनके साथ गड़बड़ी हुई. (Photo: AI Generated)
बेल्ट खुल गई और पानी में फंस गए
जब वह करीब 36 मीटर नीचे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी उनकी वेट बेल्ट खुल गई. इस वजह से ना सिर्फ उनकी उनकी डाइव रुक गई, बल्कि वे तेजी से ऊपर की ओर धकेल दिए गए. (Photo: AI Generated)
Apple Watch ने बजाया सायरन
इस दौरान उन्हें खतरे का एहसास हुआ लेकिन वह उसपर कंट्रोल नहीं कर पाए. इसके बाद उनकी ऐपल वॉच अल्ट्रा ने जोर-जोर से सायरन बजाना शुरू किया. (Photo: AI Generated)
वॉच ने इमरजेंसी सायरन बजाया
Apple Watch Ultra का इमरजेंसी सायरन सुनकर स्कूबा डाइविंग ट्रेनर ने उनकी मदद की. इसके बाद उन्हें पता चला कि Apple Watch Ultra का ये फीचर कितना यूजफुल है. इसके बाद उन्होंने ऐपल कंपनी को थैंक्यू भी कहा. (Photo: AI Generated)
क्षितिज ने Apple CEO टिम कुक को लिखा लेटर
क्षितिज ने बताया कि इस हादसे में उनकी जान तक जा सकती थी. ऐसे में Apple Watch ने उनकी जान बचा ली और वह इससे पहले तक इस वॉच का ये फीचर जानते नहीं थे. फिर उन्होंने Apple CEO टिम कुक को लेटर लिखा और थैंक्यू कहा. बाद में टिमकुक ने बी उनका जवाब दिया. (Photo: AI Generated)