scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon दिवाली सेल में बंपर ऑफर, HP से Acer तक, लैपटॉप पर मिल रही धांसू डील

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025
  • 1/7

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025

ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 सेल की शुरुआती 23 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है. अब इस सेल को दिवाली स्पेशल फेज में बदल दिया है. नाम बदलने के साथ-साथ नई-नई डील्स का ऐलान कर दिया है. (Photo: AI Generated)

दिवाली सेल के ऑफर्स 
  • 2/7

दिवाली सेल के ऑफर्स 

दिवाली सेल के दौरान आप बहुत से ऑफर्स, डिस्काउंट, डील्स आदि का फायदा उठा सकते हैं. यहां स्मार्टफोन, टैबलेट, इयरफोन्स, स्पीकर्स और स्मार्टवॉच्स पर डिस्काउंट मिल रहा है. (Photo: AI Generated)

लैपटॉप पर भी मिल रहा डिस्काउंट
  • 3/7

लैपटॉप पर भी मिल रहा डिस्काउंट

ऐमेजॉन दिवाली सेल के दौरान होम एप्लाइसेंस और लैपटॉप तक की डील्स पर फायदा उठाया जा सकता है. लैपटॉप की यहां पर कई शानदार डील्स मिल रही हैं, जिसमें HP, Dell, Acer, Asus जैसे ऑप्शन शामिल नहीं है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
HP, Asus और Acer के लैपटॉप्स पर कितनी बचत की जा सकती है?
  • 4/7

HP, Asus और Acer के लैपटॉप्स पर कितनी बचत की जा सकती है?

लैपटॉप के बहुत ज्यादा ऑप्शन होने की वजह से आपको भी चुनने में कंफ्यूजन हो सकती है. आज आपको उन लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको कंपनी ने खुद 'Amazon Best Sellers' की लिस्ट में रखा है. ये लिस्ट सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप के आधार पर तैयार की है. सेल के दौरान बैंक के कार्ड का यूज करके कीमत को कम भी कर सकते हैं. यहां आपको कई हजार रुपये का फायदा होगा. (Photo: Unsplash.com)

Asus Vivobook S16 OLED (S3607CA) लैपटॉप 
  • 5/7

Asus Vivobook S16 OLED (S3607CA) लैपटॉप 

Asus का ये लैपटॉप 87,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 16 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1920x1200 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. इसमें टच स्क्रीन का सपोर्ट नहीं दिया है. Core i7 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 16GB Ram और 512 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. (Photo: Amazon.in)

HP 15-FD1254TU लैपटॉप 
  • 6/7

HP 15-FD1254TU लैपटॉप 

HP 15-FD1254TU Laptop ऐमेजॉन इंडिया पर 62,490 रुपये में मिल रहा है, जिसकी पुरानी MRP 82 हजार रुपये है. इसमें 15.60 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें विंडो OS, 16GB Ram, 512GB SSD स्टोरेज और Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर का यूज किया है. (Photo: Amazon.in)
 

Acer Aspire Lite भी मिल रहा सस्ता 
  • 7/7

Acer Aspire Lite भी मिल रहा सस्ता 

सेल के दौरान Acer के इस लैपटॉप की कीमत 58,990 रुपये है, जिसकी पुरानी कीमत 80 हजार रुपये है. इसे आसान किस्तों में भी घर लाया जा सकता है. इसमें 15.6 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. इसमें 16GB LPDDR5 SDRAM Ram का सपोर्ट मिलता है. इसमें 1TB स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. (Photo: Amazon.in)

Advertisement
Advertisement