scorecardresearch
 

Xiaomi का 20000mAh की बैटरी वाला पावर बैंक हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

Xiaomi ने भारत में Redmi ब्रांडेड पावर बैंक की कीमत कटौती की घोषणा की है. इसकी लॉन्चिंग 1,599 रुपये में हुई थी. अब इस रेडमी पावर बैंक की कीमत 200 रुपये तक कम हो गई है.

Advertisement
X
Redmi Power Bank 20000mAh
Redmi Power Bank 20000mAh
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेडमी पावर बैंक की कीमत में 200 रुपये की कटौती
  • फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन समेत शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है
  • ये वाइट और ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Xiaomi ने भारत में Redmi ब्रांडेड पावर बैंक की कीमत कटौती की घोषणा की है. इसकी लॉन्चिंग 1,599 रुपये में हुई थी. अब इस रेडमी पावर बैंक की कीमत 200 रुपये तक कम हो गई है.

कंपनी ने कीमत में कटौती की घोषणा रेडमी इंडिया ट्विटर अकाउंट के जरिए की है. एक ट्वीट में कंपनी ने लिखा है- 'प्राइस ड्रॉप अलर्ट. एक पावरफुल ऑफर जिसे मना नहीं कर पाएंगे. #RedmiPowerBank में अब 1,399 रुपये में उपलब्ध है.'

कीमत में कटौती के बाद अब 20000mAh की कैपेसिटी वाले रेडमी पावर बैंक को 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स पर होगी.

ऑनलाइन चैनल्स में शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट शामिल हैं. साथ ही इसे मी होम स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकता है.

ये रेडमी पावर बैंक ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में आता है. साथ ही इसमें डुअल इनपुट पोर्ट्स- एक माइक्रो USB पोर्ट और एक USB टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं. साथ ही ये डुअल आउटपुट पोर्ट्स भी ऑफर करता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement