Fipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत कल यानी 26 अगस्त को हुई थी और ये सेल 28 अगस्त तक जारी रहेगी. इस दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.
सेल में ग्राहक Apple iPhone SE (2020) और iPhone XR को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही इस दौरान Realme X50 Pro 5G, iQoo 3, Oppo Reno 2 और Oppo Reno 10x Zoom जैसे स्मार्टफोन्स पर प्रीपेड और एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं.
ई-कॉमर्स पोर्टल द्वारा चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 1,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट भी मुहैया कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
फ्लिपकार्ट द्वारा बनाए गए माइक्रोसाइट के मुताबिक, iPhone SE (2020) के 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को ग्राहक 42,500 रुपये की जगह 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह 128GB वेरिएंट को 47,800 रुपये की जगह 40,999 रुपये में अभी खरीदा जा सकता है. यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.
इसी तरह सेल में iPhone XR पर 6,501 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक फोन के 64GB वेरिएंट को 52,500 रुपये की जगह 45,999 रुपये और 128GB वेरिएंट को 57,800 रुपये की जगह 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सेल में एक्सचेंज के तहत डिस्काउंट के बाद Redmi K20 को 19,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Oppo Reno 2F को 18,990 रुपये की जगह 17,990 रुपये में और Oppo A5s को 8,990 रुपये की जगह 7,990 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं.
ई-कॉमर्स पोर्टल द्वारा Realme X50 Pro 5G, iQoo 3, Oppo A12 और Vivo Y50 जैसे स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है.