scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi की दिवाली सेल में कई बड़े ऑफर्स, 1 रुपये में भी बिकेंगे प्रोडक्ट्स, जानें डील्स

Mi 10
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में अपनी 'दिवाली विद मी' सेल के पांचवे एडिशन की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स, टीवी, स्मार्ट बैंड और कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर ग्राहक डील्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और ये 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन से ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे.

Mi Tv 4A Pro
  • 2/6

मी VIP क्लब मेंबर्स के लिए आज यानी 15 अक्टूबर से ही शाओमी की वेबसाइट पर सेल की शुरुआत हो गई है. साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये भी जानकारी दी है कि एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 1,000 रुपये तक इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.

Redmi Note 9
  • 3/6

कंपनी ने ये भी बताया है कि सेल के दौरान हर दिन 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
Redmi Note 9 Pro
  • 4/6

सेल पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Mi 10 को 54,999 रुपये की जगह 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर, Redmi Note 9 Pro को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में और Redmi Note 9 को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Diwali With Mi Sale
  • 5/6

Redmi 9 Prime की बात करें तो इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में, Redmi Note 8 को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपये की जगह 11,499 रुपये में और Redmi Note 9 Pro Max को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Redmi 8A dual की बिक्री 200 रुपये की छूट के बाद 7,499 रुपये के बाद 7,299 रुपये में होगी.

Diwali With Mi Sale
  • 6/6

कुछ स्मार्ट प्रोडक्ट्स की बात करें तो ग्राहक Mi Smart Band 4 को 300 रुपये की छूट के बाद 2,299 रुपये की जगह 1,999 रुपये, Mi TV 4A Pro (43) को 500 रुपये की छूट के बाद 22,499 रुपये की जगह 21,999 रुपये में और Mi TV 4X (50) को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये की जगह 30,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ऐसे ही ढेरों प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को छूट मिलेगी.

Advertisement
Advertisement