scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Xiaomi के इन लैपटॉप्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल

Mi Notebook e-Learning Edition
  • 1/6

Xiaomi ने पिछले साल भारत के लैपटॉप मार्केट में एंट्री ली थी. कंपनी ने Mi Notebook सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज में स्टैंडर्ड Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition शामिल थे. भारत में उपलब्ध होने के कुछ महीनों में Horizon Edition काफी पॉपुलर हो गया. अब इस पर डिस्काउंट मिल रहा है.

 

Mi Notebook 14 Series
  • 2/6

IDC वर्ल्डवाइड क्वाटरली पर्सनल कम्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर Q4 2020 के मुताबिक, 60,000 रुपये के अंदर आने वाला ये विंडोज लैपटॉप इंडियन ऑनलाइन मार्केट में बेस्ट सेलिंग i7 विंडोज लैपटॉप बनकर उभरा है. Mi Notebook 14 10th-Gen Intel Core i5 और i7 CometLake प्रोसेसर्स के साथ आता है. लैपटॉप का i7 वेरिएंट भारत में 59,999 रुपये में आता है.

Mi Notebook 14 Series
  • 3/6

भारत में Mi Notebook 14 Horizon Edition की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. ये कीमत 8GB रैम, 512GB स्टोरेज और  i5 प्रोसेसर के लिए है. वहीं, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आने वाले i7 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है.

Advertisement
Mi Notebook 14 Series
  • 4/6

ऑफर के तहत ग्राहकों को 8 मार्च से 15 मार्च के बीच Mi Notebook 14 Horizon Edition खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही एक्सिस बैंक कार्ड्स से ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. ऐसे में भारत में Horizon Edition की कीमत घटकर क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये हो जाएगी.

Mi Notebook 14 Series
  • 5/6

इसी तरह ऑफर के तहत Mi Notebook e-Learning Edition को 1,000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ 35,999 रुपये की प्रभावी कीमत और Mi Notebook 14 IC के 256GB वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट और 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 40,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है.  

Mi Notebook 14 Series
  • 6/6

इसी तरह Mi Notebook 14 IC के 512G वेरिएंट को 1,000 रुपये के डिस्काउंट और 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद 46,999 रुपये की जगह 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement