वोडाफोन आइडिया (Vi) कुछ बेस्ड और बहुत ही यूनिक प्रीपेड प्लान्स अपने ग्राहकों को ऑफर करता है. आमतौर पर ज्यादा बेनिफिट्स के साथ सस्ता प्लान देने के मामले में जियो और एयरटेल Vi से आगे रहते हैं. लेकिन, सस्ता डेटा के मामले में कभी-कभी Vi इन दोनों कंपनियों से आगे हो जाता है. कंपनी के पास एक ऐसा प्रीपेड है, जिसमें महज 2.08 रुपये में 1GB डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही इसमें OTT बेनिफिट्स समेत कई और फायदे भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
Vodafone Idea (Vi) का 699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
Vi का 699 रुपये का प्रीपेड प्लान यूजर्स को 2.08 रुपये में 1GB डेटा देता है. ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. भले ही ये प्लान कई यूजर्स को महंगा लग सकता है. लेकिन जो 84 दिन की वैलिडिटी वाला अपनाते हैं, उनके लिए इसमें वाकई सस्ता डेटा ऑफर किया जाता है.
ये प्लान 4GB डेली डेटा (FUP) के साथ आता है. इस प्लान में इतना डेटा डबल डेटा ऑफर के तहत दिया जाता है. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी यूजर्स को दिए जाते हैं. इस प्लान में 84 दिनों के दौरान रोज 4GB डेटा ग्राहकों को जिया जाता है. जोकि टोटल करने पर 336GB डेटा होता है. ऐसे में अगर आप इस प्लान की कीमत को मिलने वाले टोटल डेटा से डिवाइड करेंगो तो पाएंगे कि आप 1GB डेटा के लिए महज 2.08 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.
ये प्लान डेटा के लिहाज से बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले काफी सस्ता प्लान है. Jio और Airtel दोनों के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान्स की बात करें तो Jio अपने 599 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डेटा देता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को टोटल 168GB डेटा मिलता है. इसका मतलब है कि इस प्लान में 1GB डेटा की कीमत 3.56 रुपये है.
दूसरी तरफ बात करें Airtel की तो ये यूजर्स को 698 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा देता है. इस प्लान की कीमत Vodafone Idea के प्लान से बस एक रुपये कम है. इस प्लान में यूजर्स को 1 GB डेटा के लिए 4.15 रुपये देने होते हैं. जो कि Vodafone Idea (Vi) के मिलने वाले डेटा की कीमत से दोगुना से भी ज्यादा है.