Lenovo के स्वामित्व वाले मोटोरोला ने पिछले साल मई में भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge+ को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये तक घटा दी है.
कंपनी ने Motorola Edge+ को भारत में 74,999 रुपये में लॉन्च किया था और अब इसे ग्राहक 64,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये जानकारी गैजेट्स नाउ के हवाले से मिली है. याद के तौर पर बता दें ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन था, जिसे 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था.
नई कीमत को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इसे स्मोकी सांग्रीया और थंडर ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया था. ये फोन 12GB + 256GB वाले सिंगल वेरिएंट में आता है.
Motorola Edge+ के स्पेसिफिकेशन्स
सिंगल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें HDR10+ सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ 'Endless Edge' डिस्प्ले दिया गया है. ये 12GB LPDDR5 रैम, Adreno 650 GPU और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 8MP टेलीफोटो कैमरा और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेंसर मिलता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 25MP कैमरा मौजूद है.