चीनी कंपनी Xiaomi Mi Super Sale लेकर आई है. इसमें कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. Mi Super Sale में Xiaomi के Mi TV Stick को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये सेल 26 मार्च तक चलेगी. पहले इसकी कीमत 2,799 रुपये थी. अभी Mi Super सेल में इसे 300 रुपये कम में बेचा जा रहा है.
Mi TV Stick को किसी भी टीवी के साथ HDMI पोर्ट से कनेक्ट करके स्मार्ट टीवी बनाया जा सकता है. Mi TV Stick Android TV 9 पर चलता है. इससे गूगल प्ले स्टोर को ऐक्सेस किया जा सकता है. अगर इसकी तुलना करना चाहें तो इसकी तुलना Amazon Fire TV Stick के साथ की जा सकती है.
Mi TV Stick को भारत में 2,799 रुपये में लॉन्च किया गया था. अभी Mi Super Sale में इसे 2,499 में खरीदा जा सकता है. इसे mi.com, Flipkart, Mi Home stores या कंपनी के रिटेल स्टोर पर खरीदा जा सकता है. इसके बारे में Mi TV India ने ट्विट कर जानकारी दी है.
Mi TV Stick सिर्फ एक कलर ब्लैक में ही आता है. इससे यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म जैसे ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स के कंटेंट अपने टीवी पर देख सकेंगे. Mi TV Stick में क्वाड कोर Cortex-A53 प्रोसेसर ARM Mali-450 GPU के साथ दिया गया है.
इसमें 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है. ये स्टिक डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac और Bluetooth v4.2 सपोर्ट के साथ आता है. इसको पावर देने के लिए एक Micro-USB पोर्ट दिया गया है. इसे टीवी के HDMI इनपुट में कनेक्ट किया जाता है. इसका वजन 28.5 ग्राम है.
Mi TV Stick में कई तरह के वीडियो और ऑडियो डिकोडिंग के ऑप्शन दिए गए है. इसमें 1,920x1,080 pixels रेज्योलूशन के कंटेंट को 60fps पर देखा जा सकता है. इस स्टिक में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, Spotify जैसे ऐप्स के सपोर्ट दिए गए है. यूजर इस स्टिक की मदद से अपने टीवी पर गूगल प्ले स्टोर के 5,000 से ज्यादा ऐप्स को ऐक्सेस कर सकते हैं.