Amazon ग्रेट रिपब्लिक सेल की शुरुआत 20 जनवरी से होगी और ये 23 जनवरी तक जारी रहेगी. ऐमेजॉन प्राइम मेंबर्स को डील्स का ऐक्सेस 19 जनवरी से ही मिल जाएागा. ग्राहकों को रिपब्लिक डे सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट EMI पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. आइए जानते हैं कुछ बेस्ट स्मार्टफोन डील्स.
डेडिकेटेड सेल पेज के मुताबिक, OnePlus 8T स्मार्टफोन 40,499 रुपये की प्रभावी कीमत में उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 5G सपोर्ट और 120Hz डिस्प्ले के साथ आता है.
खास बात ये है कि ऐमेजॉन पर नए iPhone 12 mini 69,990 रुपये की जगह 59,990 रुपये में मिलेगा. हालांकि, इसमें SBI क्रेडिट कार्ड वाला डिस्काउंट शामिल होगा.
इसी तरह ग्राहक ऐमेजॉन सेल में Samsung Galaxy M51 को 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके लिए ग्राहकों को डिस्काउंट कूपन अप्लाई करना होगा. इसे भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और ये 7,000mAh की बहुत बड़ी बैटरी के साथ आता है.
Xiaomi Redmi Note 9 Pro की बात करें तो ऐमेजॉन की सेल में ये फोन डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में मौजूद होगा. OnePlus 8 Pro को ग्राहक 99 रुपये प्रतिदिन तक की EMI में खरीद पाएंगे.