Amazon Fab Phones Fest sale 2021 की शुरुआत हो चुकी है और ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा पॉपुलर फोन्स पर 17,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर्स, डिस्काउंट कूपन्स, नो-कॉस्ट EMI प्लान्स और बैंक ऑफर्स मिलेंगे. ये सेल 25 फरवरी तक जारी रहेगी. यहां ग्राहकों को OnePlus, Apple, Samsung, Oppo, Vivo, Xiaomi और Realme जैसी कंपनियों के फोन्स पर डिस्काउंट देखने को मिलेंगे.
Xiaomi Redmi 9 Power
सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर 500 रुपये की छूट दी जा रही है और ये 10,499 रुपये में उपलब्ध है. ये पहले 10,999 रुपये में उपलब्ध था. ये कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है. साथ ही ग्राहकों को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Samsung Galaxy S21 Plus 5G
ऐमेजॉन की फैब फोन्स फेस्ट सेल के दौरान Samsung Galaxy S21 Plus 5G 10,000 रुपये के ऐमेजॉन डिस्काउंट कूपन के साथ उपलब्ध है. साथ ही HDFC क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट EMI और डेबिट EMI पर ग्राहकों को 7,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 12,400 रुपये तक की छूट भी मिलेगी. ये फोन 81,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. हालांकि, इन सभी ऑफर्स के साथ इसे 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
OnePlus 8 Pro 5G
इस फोन को सेल में 54,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऐमेजॉन पर इस फोन पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है. साथ ही ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांजैक्शन्स पर 3,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
OnePlus 8T 5G
इ्स फोन को 3,000 रुपये के ऐमेजॉन डिस्काउंट कूपन और SBI बैंक के 3,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद 36,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसकी ओरिजनल प्राइस 42,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M51
इस फोन को भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ऐमेजॉन की साइट पर ये 22,999 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही ऐमेजॉन डिस्काउंट कूपन के तौर पर ग्राहकों को 1,250 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में ग्राहक इसे 21,749 रुपये में खरीद पाएंगे.
iPhone 12 mini
भारत में इस स्मार्टफोन को 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसे 64,990 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है. इस कीमत में ग्राहक फोन के 64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे.