Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स पर कैशबैक देने का अनाउंस किया है. ये कैशबैक भारत में Galaxy S21 सीरीज पर दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो ये काफी बढ़िया मौका है.
Samsung Galaxy S21 और S21+ स्मार्टफोन्स लेने पर यूजर्स को बैंक डिस्काउंट के अलावा 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. ये ऑफर 22 दिसंबर तक चलेगा.
Samsung ने Galaxy S21 सीरीज को इस साल जनवरी में लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये रखी गई थी. ये कीमत Galaxy S21 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई थी. अब इस पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S21 पर कंपनी 10,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. इससे ये डिवाइस 54,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा कस्टमर्स को ICICI बैंक के कार्ड्स से इसे लेने पर 5,000 रुपये का कैशबैक या 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है. इससे इस स्मार्टफोन की कीमक कम होकर 44,999 रुपये हो जाती है.
Samsung 10,000 रुपये का कैशबैक Galaxy S21+ स्मार्टफोन पर भी दे रहा है. इससे इसकी कीमत घटकर 71,999 रुपये हो जाती है. बायर्स को इसके अलावा ICICI कार्ड्स पर 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक या 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है.
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस ऑफर का फायदा कस्टमर्स Samsung.com, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लीडिंग रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टल से ले सकते हैं.