Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत बढ़ चुकी है. कंपनी ने 50% तक सब्सक्रिप्शन चार्ज बढ़ाए हैं. पहले एक साल के लिए 999 देने होते थे, लेकिन अब 1500 रुपये देने होंगे. अच्छी खबर ये है कि Netlfix ने अपने प्लान्स सस्ते कर दिए हैं.
भारत में बड़े OTT प्लैटफॉर्म की बात करें तो इनमें Netflix, Amazon Prime और Disney Plus Hotstar का नाम आता है. इनमें हर तरह के प्लान्स मिलते हैं. हम इन प्लान के बारे में आपको बताते हैं और इनकी तुलना करते हैं.
Netflix Revised Subscription plans
Netflix के प्लान पहले 199 रुपये से शुरू होते थे, लेकिन अब इसकी कीमत कम हो गई है. अब Netflix के प्लान की शुरुआत 149 रुपये से शुरू होती है. ये मोबाइल प्लान है और इसमें 480p रिज्योलुशन में ही कॉन्टेंट देख सकेंगे.
दूसरा प्लान 199 रुपये का है, लेकिन ये मोबाइल ऑनली नहीं है. ये आप टीवी में भी देख सकते हैं. पहल ये प्लान 499 रुपये का था जिसे कम करके 199 रुपये कर दिया गया है. स्टैंडर्ड Netlfix का प्लान पहले 649 रुपये था जिसे अब कम करके 499 रुपये कर दिया गया है.
सबसे महंगा Netflix का प्लान 799 रुपये प्रति माह हुआ करता था, लेकिन अब इसे कंपनी ने कम करके 649 रुपये कर दिया है.
Amazon Prime Revised subscription Plans
Netflix ने प्लान सस्ते किए हैं वहीं Amazon Prime महंगा हो चुका है. Amazon Prime मंथली सब्सक्रिप्शन पहले 129 रुपये में मिलता था, लेकिन अब ये 179 रुपये हो गया है. इसी तरह क्वॉर्टरली प्लान की बात करें तो ये 329 रुपये का था, लेकिन अब इसे 459 रुपये कर दिया गया है. सालाना सब्सक्रिप्शन पहले 999 रुपये का था, लेकिन अब इसे 1499 रुपये कर दिया गया है.
Amazon Prime ने प्लान्स महंगे कर दिए हैं, लेकिन सर्विस वैसी ही मिलेगी जो पहले मिलती थी. आपको कोई एक्स्ट्रा फायदा नहीं मिलेगा.
Disney+ Hotstar Revised subscription plan
Disney+ Hotstar प्लान्स की बात करें तो यहां तीन प्लान्स हैं. एक प्लान 499 रुपये का है जो एक साल के लिए है, दूसरा प्लान 899 रुपये का है और तीसरा प्लान 1,499 रुपये के हैं. ये सभी प्लान्स सालाना हैं, लेकिन इनमें फायदे अलग अलग मिलते हैं. 499 रुपये के बेसिक प्लान में सिर्फ 1 मोबाइल डिवाइस पर कॉन्टेंट देखे जा सकते हैं, जबकि टॉप प्लान में 4 डिवाइस पर एक साथ देख सकते हैं.