Apple अपने नए स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाला है. कंपनी आज यानी 9 सितंबर को अपनी iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा. इस सीरीज में कंपनी पिछले साल की तरह ही चार नए फोन्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगी.
इन स्मार्टफोन्स के साथ ही ब्रांड अपने पुराने फोन्स की कीमत में भी कटौती करेगी. कई लोग इस मौके का इंतजार करते हैं, जिससे कम कीमत पर iPhone खरीदे जा सकें. कंपनी iPhone 15, iPhone 14 समेत कई मॉडल्स की कीमत कम करेगी. आइए जानते हैं ये फोन्स कितने सस्ते हो सकते हैं.
हाल में कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें iPhone 15 से iPhone 13 तक की कीमत की जानकारी दी गई है. कंपनी इन स्मार्टफोन्स को 10 से 12 हजार रुपये सस्ता कर सकती है. इसकी वजह से iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही ये फोन्स ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! iPhone 16 के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए iPhone 15 और 14
यानी iPhone 15 की कीमत 79,600 रुपये से कम होकर 69,600 रुपये हो सकती है. इसके साथ ही आपको बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. वहीं दूसरी तरफ कंपनी iPhone 15 Plus की कीमत 89,600 रुपये से कम होकर 79,600 रुपये हो सकती है. कंपनी ज्यादा डिस्काउंट भी दे सकती है.
इनके अलावा प्रो और प्रो मैक्स यानी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कंपनी डिस्कंटीन्यू कर सकती है. इसके अलावा कंपनी iPhone 13 और iPhone 14 Plus को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है. यानी आपके पास नए iPhones के साथ iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 14 का विकल्प रहेगा. कंपनी iPhone 14 की कीमत भी 10 हजार रुपये कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Apple इवेंट आज, लॉन्च होंगे iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max, ये जानकारियां लीक
iPhone 16 में हमें नया चिपसेट देखने को मिलेगा. ऐपल इसमें A18 प्रोसेसर दे सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डिजाइन के मामले में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें हमें 6.1-inch का डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा फोन में 48MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है.
फोन में iOS 18 दिया जाएगा. इसके साथ ही हमें Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी प्रो मॉडल की तरह ही एक्शन बटन और एक नया बटन दे सकती है. नया बटन कैमरा एक्सेस के लिए होगा, जिसका नाम कैप्चर बटन हो सकता है.