scorecardresearch
 

Google Store भारत में हुआ लॉन्च, बंपर डिस्काउंट पर मिलेंगे Pixel फोन और दूसरे प्रोडक्ट्स

Google Store Offer: भारत में गूगल स्टोर लाइव हो गया है. यानी आप गूगल के फोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को सीधे कंपनी से खरीद सकते हैं. यहां से आप Pixel फोन्स, वॉच और ईयरबड्स को एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट और कैशबैक पर खरीद सकते हैं. कपनी ने गूगल स्टोर क्रेडिट भी ऑफर कर रही है, जिसका फायदा नेक्स्ट पर्चेज पर मिलेगा.

Advertisement
X
Google Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 Pro XL

गूगल ने भारत में अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर लॉन्च कर दिया है. इसके बाद आप Pixel डिवाइसेस को सीधे कंपनी से खरीद पाएंगे. खरीदारी को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने कई पेमेंट मोड्स का विकल्प भी दिया है. अब तक Google के प्रोडक्ट्स भारत में सीधे कंपनी नहीं बेच रही थी. 

Advertisement

बल्कि इसके लिए कंपनी थर्ड पार्टी सेलर्स पर निर्भर थी. आधिकारिक रूप से Flipkart गूगल के Pixel फोन्स को भारत में बेच रहा था. हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. हाल में ही कंपनी ने भारत में अपने फोन्स की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू की है. 

मिल रहा बंपर ऑफर

Google Store से कंज्यूमर्स स्मार्टफोन, TWS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि आधिकारिक स्टोर से इन प्रोडक्ट्स को खरीदने का काफी लाभ है. कंज्यूमर्स को ना सिर्फ ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स मिलेंगे, बल्कि उन्हें फ्लेक्सिबल पेमेंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर बताया है कि Google Store से डिवाइसेस खरीदने पर कंज्यूमर्स को ऑफर मिलेंगे. कंज्यूमर्स डिस्काउंट, गूगल स्टोर क्रेडिट या इंस्टैंट कैशबैक जैसे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पुराने डिवाइसेस को ट्रेड-इन भी कर सकते हैं. कंपनी अच्छा एक्सचेंज ऑफर दे रही है. 

Advertisement

सस्ते में खरीद पाएंगे प्रोडक्ट्स

कंपनी Pixel 9 पर 6 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है. वहीं Pixel 9 Pro पर 12 हजार रुपये का और Pixel 9 Pro Fold पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी अलग-अलग मॉडल्स पर 15 हजार रुपये तक का गूगल स्टोर डिस्काउंट दे रही है. इसमें इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: Review: गूगल का 'सस्ता' फोन Google Pixel 9a दिखा पाएगा कितना कमाल? 

Pixel 9a पर कंपनी 3 हजार का कैशबैक दे रही है, जिसके बाद फोन की कीमत 46,999 रुपये हो जाती है. वहीं Pixel 9 पर 5 हजार का डिस्काउंट और 7 हजार का कैशबैक मिल रहा है, जिसके बाद आप फोन को 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं प्रो वेरिएंट पर 20 हजार का ऑफर है, जिसके बाद फोन 89,999 रुपये में मिल रहा है.

Pixel 9 Pro XL पर भी 10 हजार का स्टोर डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा Pixel 9 Pro Fold पर भी ये ऑफर है. Pixel 8a पर 15 हजार का स्टोर डिस्काउंट और 3 हजार का इंस्टैट कैशबैक मिल रहा है.

Pixel 8 Pro पर 37,000 का स्टोर डिस्काउंट और 7 हजार का इंस्टैंट कैशबैक है. यानी फोन पर 42 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी EMI का ऑप्शन भी दे रही है. डिवाइसेस की खरीद पर स्टोर क्रेडिट भी मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement