scorecardresearch
 

Flipkart Sale: 11 हजार से कम में मिल रहा 5G फोन, 48MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh की बैटरी

Flipkart Big Saving Days Sale: फ्लिपकार्ट सेल में कई स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में आप 11 हजार रुपये से भी कम में 5G हैंडसेट खरीद सकते हैं. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी के साथ 48MP का कैमरा मिलता है.

Advertisement
X
Poco M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Flipkart पर 16 मार्च तक चलेगी सेल
  • डिस्काउंट पर मिल रहा 5G स्मार्टफोन
  • इसमें 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा दिया गया है

Flipkart पर Big Saving Days सेल चल रही है. 12 मार्च से शुरू हुई यह सेल 16 मार्च तक चलेगी, जिसमें कई स्मार्टफोन पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ ही Flipkart Sale में EMI और बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इस तरह से आप अफोर्डेबल प्राइस पर लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. 

अगर आपकी प्लानिंग एक नए 5G फोन की है, तो हम आपके लिए एक बहुत ही अफोर्डेबल ऑप्शन लेकर आए हैं. फ्लिपकार्ट सेल से आप Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. यह हैंडसेट 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6GB तक RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट पर मिल रहे डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स की डिटेल्स. 

Poco M3 Pro 5G पर डिस्काउंट 

पोको का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 11,749 रुपये है, जबकि Poco M3 Pro 5G का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 13,749 रुपये में आता है. फोन को आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Flipkart Sale में इस फोन पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये हो जाती है. यानी इस फोन को आप 11 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Poco M3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है. इसमें 6.5-inch की Full HD+ स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. इसमें स्मार्ट डिस्प्ले फीचर दिया गया है, जिसकी वजह से फोन कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है, जो 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 

स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअफ दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है और इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. हैंडसेट का वजन 190 ग्राम है.

Advertisement
Advertisement