scorecardresearch
 

20 हजार रुपये है बजट, ये हैं IP69 रेटिंग वाले बेस्ट फोन्स, नहीं सताएगा पानी का डर

Best Smartphone Under 20000: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और एक वॉटर रेजिस्टेंट फोन चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. ये ऑप्शन उन यूजर्स के लिए हैं, जिनका बजट कम है. आप 20 हजार रुपये से कम बजट में इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं. इसमें आपको दमदार फीचर्स भी मिलते हैं.

Advertisement
X
POCO X7 5G और Realme P3 5G
POCO X7 5G और Realme P3 5G

20 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीदते हुए कंज्यूमर्स को कई फीचर्स से समझौता करना पड़ता है. ऐसा ही एक फीचर IP रेटिंग है. ये फीचर प्रीमियम फोन्स में मिलता है. IP रेटिंग यानी आपका फोन पानी और धूल को लेकर कितना रेजिस्टेंट है. वैसे तो बजट फोन्स में भी अब IP रेटिंग देखने को मिलती है. 

Advertisement

मगर ये रेटिंग प्रीमियम फोन्स वाली नहीं होती है. अगर आपका बजट 20 हजार रुपये है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो इस सेगमेंट में IP रेटिंग के लिहाज से बेस्ट हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की डिटेल्स. 

Realme P3 5G 

ये स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुआ है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसका मतलब है कि फोन 30 मिनट तक 2.5 मीटर गहरे पानी में सर्वाइव कर सकता है. इसकी मदद से आप अंडर वॉटर फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं. हैंडसेट 6.67-inch के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

यह भी पढ़ें: Realme का बंपर ऑफर, लेटेस्ट फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट, कई हजार रुपये की होगी बचत

स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. 

Advertisement

POCO X7 5G 

ये स्मार्टफोन भी 20 हजार रुपये से कम कीमत में IP69 रेटिंग के साथ आता है. हैंडसेट IP69 रेटिंग के साथ आता है. इसमें आपको 6.67-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 मिलता है. 

यह भी पढ़ें: POCO X7 Pro पर बंपर ऑफर, Flipkart पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 20MP सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5500mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग के साथ आता है. 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है. 

इस बात का रखें ध्यान

इन दोनों के अलावा भी आपको कुछ ब्रांड्स के फोन्स भी इस बजट में मिल जाएंगे. हालांकि, उनमें IP69 रेटिंग नहीं मिलेगा. अगर मिलेगी तो उनकी कीमत 20 हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा ध्यान रखें कि IP69 रेटिंग का मतलब ये नहीं है कि फोन्स वॉटरप्रूफ हैं. IP रेटिंग के लिए टेस्ट एक कंट्रोल एनवायरनमेंट में होता है, जबकि रियल लाइफ कंडीशन अलग होती है. ये फोन्स कुछ वक्त तक ही पानी में सर्वाइव कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement