scorecardresearch
 

MacBook Air M3 की सेल हुई शुरू, मिल रहा इतने हजार रुपये का डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स

MacBook Air M3 Sale: हाल में लॉन्च हुआ MacBook Air M3 सेल पर आ चुका है. इस दमदार लैपटॉप को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इस पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. इस डिवाइस को आप कई कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

ऐपल ने हाल में ही MacBook Air M3 लॉपटॉप्स को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्क्रीन साइज 13-inch और 15-inch का ऑप्शन जोड़ा है. इसके नाम से ही साफ है कि कंपनी ने इस M3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इस लैपटॉप को आप आज यानी 9 मार्च से खरीद सकते हैं. 

ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कंपनी कंज्यूमर्स को लैपटॉप कस्टमाइज करने का ऑप्शन दे रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

यूजर्स सिर्फ कलर और स्टोरेज का विकल्प ही कस्टमाइजेशन में नहीं चुन सकते हैं. बल्कि ऐपल चिपसेट, चार्जिंग स्पीड, RAM और एडिशनल सॉफ्टवेयर जोड़ने का ऑप्शन दे रही है. MacBook Air को आप 24GB तक RAM और 2TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

MacBook Air M3 का बेस वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. बेस वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है. ये कीमत 30W की फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट की है. वहीं इसका 70W चार्जिंग वाला वेरिएंट 1,16,900 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple Electric Car: 10 साल का इंतज़ार... तगड़ा रिसर्च और बंद हो गया स्टीव जॉब्स का विजन प्रोजेक्ट, जानिए क्या है वजह

फोन का टॉप वेरिएंट 24GB RAM और 2TB स्टोरेज के साथ आता है. इसके 70W चार्जिंग वाले वेरिएंट की कीमत 2,54,900 रुपये है. ये कीमत 15-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की है. 15-inch स्क्रीन वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये की है. 

लैपटॉप पर 8 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा आप लैपटॉप को No Cost EMI पर खरीद सकते हैं. अगर आप स्टूडेंट या फिर टीचर हैं, तो 10 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ऐपल ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही MacBook Air M3 को लॉन्च किया है. कंपनी की मानें तो MacBook Air M1 के मुकाबले 60 परसेंट फास्ट है. वहीं MacBook Air के इंटेल बेस्ड वेरिएंट के मुकाबले ये डिवाइस 13 गुना फास्ट है. इसमें आपको दो एक्सटर्नल डिस्प्ले और बेहतर Wi-Fi का विकल्प मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च, ये हैें फीचर्स और कीमत, 18 हजार तक की मिल रही छूट

लैपटॉप को आप 13-inch और 15-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. इसे आप मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 30W, 35W और 70W की चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement