scorecardresearch
 

Amazon ने होली शॉपिंग के लिए लॉन्च किया स्पेशल Store, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है भारी छूट

Amazon पर Holi Shopping Store की शुरुआत हो गई है. Amazon की इस सेल में आप कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. यहां आपको बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Amazon Holi Store
Amazon Holi Store
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Holi Shopping Store में बंपर छूट
  • कई प्रोडक्ट कैटेगरी पर डिस्काउंट

ई-कॉमर्स साइट Amazon ने Holi के लिए नए स्टोर को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Holi Shopping Store को लॉन्च किया है. Amazon ने इस Shopping Store को कस्टमर्स की होली जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया है. 

Amazon के इस स्टोर में रंग, पिचकारी, सेफ्टी आइटम्स, गिफ्ट्स और फेस्टिव वियर जैसे प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया है. Amazon ने कहा है सेल के दौरान Kindle E-Book रीडर्स, Echo स्मार्ट स्पीकर्स और Fire TV Stick प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा. 

Holi Shopping Store में Xiaomi, OnePlus और दूसरे ब्रांड्स के गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज को भी पेश किया गया है. यहां पर आपको बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप इस होली खरीद सकते हैं. 

Amazon Holi Shopping Store होली तक लाइव रहेगा. इसमें पूजा के सामान, होली स्टार्टर किट, वाटर-प्रूफ एक्सेसरीज, होली ट्रीट, पर्सनल सेफ्टी किट्स, स्मार्टफोन-एक्सेसरीज के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स को काफी कीमत पर बेचा जाएगा. 

आप इस सेल में होम अप्लायंस, स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर भी छूट का फायदा ले सकते हैं. इसमें IFB 6.5kg फ्रंट लोड फुली-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को 29,740 रुपये में बेचा जा रहा है. Armir V7s Smart Robot Vacuum Cleaner की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और Samsung Double Door रेफ्रिजरेटर की कीमत 26,290 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

इसमें आप सिल्वर प्लेटेड पूजा की थाली 1079 रुपये में खरीद सकते हैं. अगरबत्ती सेट की कीमत 145 रुपये से शुरू होती है. Holi Starter Kit में बायर्स बच्चों के लिए वाटर गन खरीद सकते हैं. Non-toxic Holi Water Baloons को भी इस सेल में 250 रुपये प्रति पैकेट बेचा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement