Amazon ने Electronics Days सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में आपको कई आकर्षक डील्स इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिल रही हैं. साथ ही कई नए आइटम्स इस सेल में मिलेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की मानें तो यूजर्स को लैपटॉप, हेडफोन, कैमरा, फिटनेस ट्रैकर, मॉनिटर और दूसरे आइटम्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. सेल में यूजर्स boAt, Intel, HP, Sony, Samsung, Mi के प्रोडक्ट्स को आकर्षक प्राइस पर खरीद सकते हैं. 29 मार्च से शुरू हुई यह सेल 31 मार्च तक चलेगी.
इस सेल में डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. Amazon Sale से आप कई आइटम्स को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट One Card क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल में मिल रही कुछ खास डील्स.
सेल में आप Lenovo IdeaPad 3 को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर दिया गया है, जो AMD Radeon ग्राफिक्स ऑप्शन के साथ आता है. इस पर आप आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस और बेहतर स्पीड के लिए आप इस लैपटॉप पर विचार कर सकते हैं. इसकी कीमत 68,990 रुपये है, लेकिन Amazon Sale में आप इसे 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
boAt Airdopes 141 को भी आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. Amazon Sale में यह 1,329 रुपये में मिल रहा है, जिसका लिस्टिंग प्राइस 4,490 रुपये है. इसमें आपको 42 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल रहा है. इसमें आपको 6 घंटे का नॉन-स्टॉप प्ले टाइम मिलता है. डिवाइस BEAST मोड के साथ आता है, जो ट्रू वायरलेस एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है. इसे सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके आप 75 मिनट तक यूज कर सकते हैं.
अगर आप एक ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Blaupunkt SBA40 अच्छा ऑप्शन है. इसका लिस्टिंग प्राइस 7,990 रुपये है, जिसे आप 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं. यह डिवाइस आपके साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. इसके अलावा आप इस सेल से GoPro Hero10 Action Camera को भी खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 52,990 रुपये है. वहीं अगर आप प्रिंटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो HP के प्रिंटर पर ऑफर है. आप Amazon Electronic Sale से 15,499 रुपये में प्रिंटर खरीद सकते हैं.