Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी इस पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी Vivo X60 स्मार्टफोन सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स X60, X60 Pro और X60 Pro+ पर डिस्काउंट दे रही है. इस पर कंपनी के Frame Happiness ऑफर के तहत डिस्काउंट दिया जा रहा है.
डिस्काउंट में इस फोन पर 12-महीने के नो-कॉस्ट EMI के अलावा 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफ दिया जा रहा है. ये ऑफर ऑनलाइन चैनल्स से खरीदने वालों के लिए दिया जा रहा है. कंपनी इस पर 10 परसेंट का कैशबैक भी ऑफर कर रही है. कैशबैक ऑफर HDFC Bank, ICICI Bank और Bajaj Finance कस्टमर्स के लिए दिया जा रहा है.
इसके साथ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है. ऑफिशियल ई-स्टोर HDFC Bank और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए 5,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर कर रहा है. ये रेगुलर ट्रांजेक्शन के लिए है. ये ऑफर डेबिट या क्रेडिट कार्ड होल्डर के लिए EMI ट्रांजेक्शन करने पर दिया जा रहा है. ये ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड है.
Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+: कीमत
ये स्मार्टफोन्स अलग-अलग रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. Vivo X60 के 8GB रैम और 128GB वैरिएंट को 37,990 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 41,990 रुपये में बेचा जा रहा है.
Vivo X60 Pro को 49,990 रुपये में बेचा जा रहा है. इसका एक की वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरज उपलब्ध है. Vivo X60 Pro+ को भी एकमात्र वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को 69,990 रुपये में बेचा जा रहा है.
Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+: स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 और X60 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Vivo X60 Pro+ में बेहतर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP Ultra Sensing GN1 सेंसर, 48MP, 32MP और 8MP कैमरा सेंसर्स के साथ दिए गए हैं.