क्या आप स्मार्टफोन के साथ पावर बैंक लेकर घूमते हैं? बैटरी बैकअप से परेशान हैं तो मार्केट में कुछ दमदार बैकअप वाले स्मार्टफोन्स भी हैं. ये ज्यादा कीमती नहीं हैं. बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत देने की जरूरत नहीं है. अब बजट सेगमेंट में बड़ी बैटरी वाले फोन भी मार्केट में उपलब्ध है. बैटरी के साथ ये वैल्यू फॉर मनी भी हैं.
आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले बजट स्मार्टफोन्स के काफी ऑप्शन मार्केट में देखने को मिल जाते है. हम आपको 15,000 रुपये के अंदर आने वाले बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की लिस्ट बता रहे है.
Poco M3
Poco M3 को हाल में ही भारत में लॉन्च किया गया है. 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है. POCO M3 के दो वेरिएंट्स भारत में लॉन्च किए गए है. बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में 6.54-इंच की Full HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है.
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. POCO M3 में फोटोग्रॉफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 48 MP का है, दूसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर है, तीसरा 2 MP मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy M21
Samsung को पसंद करने वाले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी की चाह रखने वाले Galaxy M21 ले सकते है. इस फोन में 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है और ये HD+ है. इसमें Infiny U पैनल दिया गया है. ये स्मार्टफोन Exynos 9611 प्रोसेसर पर चलता है.
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 MP का है. दूसरा 8-MP का अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसरा 5-MP का डेप्थ सेंसर है. इसके फ्रंट में 20-MP का कैमरा दिया गया है. इसके दो वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है. एक वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है.
Redmi 9 Power
Redmi 9 Power में 6.53-इंच Full HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4X रैम दिया गया है. Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. Redmi 9 Power में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है. साथ ही इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48-MP प्राइमरी कैमरा, 8-MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2-MP मैक्रो कैमरा और 2-MP डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8-MP का कैमरा दिया गया है. इसकी शुरूआती कीमत 10,999 रुपये है.
Realme Narzo 20
Realme Narzo 20 में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन Android-10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. इसमें Mediatek Helio G85 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है. फोन में 64GB की इंटरनल स्टोkरेज दी गई है. फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्टल चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 48-MP का है. इसके अलावा 8-MP और 2-MP का सेंसर भी दिया गया है. इसके फ्रंट में 8-MP का कैमरा दिया गया है. इसका कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है.
Moto G9 Power
Moto G9 Power स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसके साथ कंपनी ने 20W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. Moto G9 Power में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 64-MP का है. दूसरा 2-MP का है, जबकि तीसरा कैमरा 2-MP का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.