scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Jio का सस्ता लैपटॉप हुआ और सस्ता, अब इतने रुपये रह गई कीमत

JioBook price drop
  • 1/7

कम बजट में एक लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो Reliance Jio के पास एक ऑप्शन है. कंपनी ने JioBook को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब ये लैपटॉप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर  मिल रहा है. ऐमेजॉन पर JioBook इस वक्त 12,490 रुपये में लिस्ट है. (Photo: Jio/Amazon)

JioBook price drop
  • 2/7

यानी इस पर 4 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है. ये प्रोडक्ट एक बेहतरीन ऑप्शन है. खासकर इसके फीचर्स की वजह से. इस पर 1500 रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है. (Photo: Jio/Amazon)

JioBook price drop
  • 3/7

इसके अलावा आप लैपटॉप को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. JioBook में आपको 11.6-inch का डिस्प्ले मिलता है. ये डिवाइस 4G LTE फीचर के साथ आता है. यानी आप इसमें सिम कार्ड लगा सकते हैं. (Photo: Jio/Amazon)

Advertisement
JioBook price drop
  • 4/7

इसकी वजह से आपको इंटरनेट के लिए Wi-Fi या किसी दूसरे डेटा सोर्स पर निर्भर नहीं रहना होगा. जियो बुक में एक्सटेंडेड डिस्प्ले का भी सपोर्ट मिलता है. इस पर आप एंड्रॉयड ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo: Jio/Amazon)

JioBook price drop
  • 5/7

इसमें ऑक्टाकोर Mediatek MT 8788 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 4GB LPDDR4 RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो SD कार्ड की मदद से इस डिवाइस के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. (Photo: Jio/Amazon)

JioBook price drop
  • 6/7

इसका वजह 900 ग्राम है. यानी ये एक लाइटवेट डिवाइस है. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस 8 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. ये डिवाइस Jio OS पर काम करता है. इस डिवाइस को आप ऐमेजॉन, जियो मार्ट और दूसरे मार्केट प्लेस से खरीद सकते हैं. (Photo: Jio/Amazon)

JioBook price drop
  • 7/7

इसमें मल्टी विंडो सपोर्ट, नैटिव ऐप और थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट के साथ आता है. जियो बुक एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड JioOS पर काम करता है. इसमें इन-बिल्ट JioSphere इंटरनेट ब्राउजर मिलेगा. इसमें सॉफ्टमेकर ऑफिस 2024 दिया गया है. (Photo: Jio/Amazon)

Advertisement
Advertisement