Apple iPhone 13 को अभी आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. iPhone 13 को आप केवल 55,900 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिस्काउंट अपफ्रंट नहीं है. इसमें एक्सचेंज वैल्यू और एक्सचेंज बोनस के अलावा बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं.
Apple iPhone 13 को 55,900 रुपये में खरीदने का पूरा तरीका यहां पर आपको बता रहे हैं. इस फोन को भारत में पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. ये कीमत इसके बेस मॉडल के लिए है. बेस मॉडल में आपको 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है.
Apple के इंडिया रिसेलर iStore की ओर इस पर अभी कैशबैक दिया जा रहा है. iStore ICICI Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड ये इसे खरीदने पर इस फोन पर 6000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. ये कैशबैक Kotak Bank और SBI के क्रेडिट कार्ड पर भी दिया जा रहा है.
इससे इस फोन की कीमत कम होकर 73,990 रुपये हो जाती है. इसके अलावा इस पर रिसेलर एक्सचेंज ऑप्शन भी दे रहा है. पुराने चालू फोन को एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसको लेकर रिसेलर ने उदाहरण देकर भी बताया है. रिसेलर के अनुसार iPhone XR 64GB अगर अच्छी वर्किंग कंडीशन में है तो इस पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट कस्मटर्स ले सकते हैं. इसके अलावा 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी रिसेलर दे रहा है.