iPhone 13 के लॉन्च से पहले कंपनी iPhone 12 पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट iPhone 12 के 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज मॉडल्स पर दिया जा रहा है. यहां पर iPhone 12 पर मिलने वाली डील के बारे में बता रहे हैं.
iPhone 12 को आज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सस्ते में बेचा जा रहा है. ये एक लिमिटड पीरियड सेल है. ऐसे में अगर आप iPhone 12 को लेने की सोच रहे हैं तो ये एक अच्छा मौका है.
iPhone 12 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. ये 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 66,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 81,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
iPhone 12 को 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यानी इस कीमत पर इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा था. इसके दूसरे मॉडल 128GB को 84,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 94,900 रुपये में बेचा रहा था.
ये कीमत Apple ऑनलाइन इंडिया स्टोर पर लिस्टेड है. iPhone 12 में 6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेज्योलूशन 2532x1170 पिक्सल है. इसमें 256GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये IP68 रेटेड है.