अगर आप Android से iOS की ओर जाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया मौका हो सकता है. ई-कॉमर्स साइट Flipkart iPhone 12 Mini पर डिस्काउंट दे रहा है. iPhone 12 सीरीज का iPhone 12 Mini सबसे छोटा फोन है. इस पर एक्सचेंज ऑफर के अलावा 8,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
iPhone 12 mini को एक्सचेंज ऑफर में लेने पर आपको 15,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है. यानी अगर आप आईफोन में स्विच करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काफी बढ़िया मौका हो सकता है. आइए जानते हैं इस डील के बारे में.
Flipkart पर Apple Days सेल चल रही है. इस सेल में iPhone 12 Mini पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा HDFC बैंक के अकाउंट होल्डर्स इस पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. अगर आप के पास HDFC बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको इस फोन पर 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,000 रुपये का भी डिस्काउंट मिलेगा.
इस डिस्काउंट के बाद iPhone 12 Mini की कीमत 61,900 रुपये हो जाती है. अगर आप इसे और भी सस्ता खरीदना चाहते हैं तो आप आपके इसके बदले अपने पुराने एंड्रॉयड फोन या आईफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं. एक्सचेंज करने पर आपको 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
ये ऑफर iPhone 12 Mini के सभी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इस डील के साथ आप iPhone 12 Mini 128GB को 66,900 रुपये में और iPhone 12 Mini 256GB को 76,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
अब ऐसे में सवाल उठता है इस कीमत पर आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं. अगर आप पहली बार iPhone खरीदने वाले हैं और आप ऐसा फोन चाहते हैं जो आपके पॉकेट और हाथ में फिट बैठे तो आप इसे ले सकते हैं. iPhone 12 Mini में 5.4-इंच की स्क्रीन दी गई है. इस वजह कई लोग इसे छोटी स्क्रीन की वजह से नापसंद कर सकते हैं.