Flipkart पर फ्लैगशिप फेस्ट सेल की शुरुआत 12 अप्रैल को हुई और आज यानी 15 अप्रैल को इसका आखिरी दिन है. इस सेल में ग्राहकों को कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. सेल में सैमसंग, शाओमी, ऐपल जैसी कई कंपनियों के फोन शामिल हैं. आइए जानते हैं कुछ बेस्ट डील्स.
इस सेल में सबसे बड़ी डील LG Wing पर दी जा रही है. ग्राहक इसे 69,990 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डुअल स्क्रीन रोटेटिंग फोन है, जो स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर पर चलता है. साथ ही ये 5G सपोर्ट के साथ आता है.
Apple डिवाइसेज की बात करें तो सेल में iPhone 11 और iPhone XR क्रमश: 46,999 रुपये और 39,999 रुपये में उपलब्ध हैं. वहीं, iPhone SE को 39,900 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज पर HDFC बैंक कार्ड्स के जरिए 6,000 रुपये तक कैशबैक पाया जा सकता है.
Xiaomi का Mi 10T सेल में 35,999 रुपये की जगह 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. वहीं, Galaxy F62 सेल में 23,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
Motorola का फोल्डेबल Razr 5G फोन सेल में 99,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह Realme X7 5G को 1,000 रुपये की छूट के बाद 18,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये छूट प्रीपेड ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को मिलेगी.