ब्रेड मेकिंग मशीन
मार्केट में मिलने वाली ब्रेड के हाइजीन और क्वालिटी को लेकर अक्सर सवाल उठते हैं. घर पर भी खुद की पसंदीदा ब्रेड तैयार कर सकते हैं. मार्केट में ढेरों ब्रेड मेकर मशीन मौजूद हैं, जो ब्रेड बनाने का काम करती हैं. (Photo: Amazon.in)
घर में ब्रेड मेकिंग मशीन का यूज करना सिंपल है
ब्रेड मेकर मशीन में ब्रेड तैयार करना बहुत ही सिंपल काम है. मार्केट में मौजूद ऑटोमैटिक मशीनों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये आटा मिक्स करने से लेकर बेकिंग तक का काम ऑटोमैटिक करती हैं.(Photo: Amazon.in)
Glen Electric Bread Maker
घर में ब्रेड तैयार करने के लिए ग्लेन के इस प्रोडक्ट का यूज किया जा सकता है. यह एक ऑटोमैटिक प्रोडक्ट है. फ्लिपकार्ट पर लिस्ट इस प्रोडक्ट की कीमत 6,999 रुपये है. यह पूरा काम फुली ऑटोमैटिक तरीके से करता है. इसमें कुछ प्री-प्रोग्राम्ड मेन्यू हैं. (Photo: Amazon.in)
Lifelong का ब्रेड मेकर
Lifelong Bread Maker मार्केट में मौजूद है. यह फुली ऑटोमैटिक मशीन है. इसमें ब्रेड का आटा गूंथने से लेकर बेकिंग तक का काम अकेले करता है. इसको क्लीन करना भी आसान है. बिना किसी टेक्नोलॉजी ज्ञान के इसको इस्तेमाल किया जा सकेगा. (Photo: Lifelong,com)
Kent का ब्रेड मेकर
ब्रेड मेकर और आटा मेकर खोज रहे हैं तो Kent का यह प्रोडक्ट आपके लिए काफी काम है. केंट ऑफिशियल पोर्टल पर यह 6649 रुपये में लिस्टेड है. एक क्लिक के बाद यह सारा काम ऑटोमैटिक करता है. इसमें कुछ बटन्स दिए हैं, जो प्री प्रोग्राम्ड मेन्यू को सिलेक्ट करने का काम करते हैं (Photo: Kent.in)
AMERICAN MICRONIC का ब्रेड मेकर
AMERICAN MICRONIC की ब्रेड मेकर मशीन है, जिसको घर पर भी आसानी से यूज किया जा सकता है. इसमें 19 प्री प्रोग्राम्ड मेन्यू दिए गए हैं, जिसकी मदद से ब्रेड, चपाती डो और पिज्जा आदि बना सकेंगे. (Photo: Amazon.in)