scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

कम बजट में हाई-टेक वॉच का मजा, 1500 रुपये में हो जाएगा काम, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

best smartwatch under ₹1500 hammer
  • 1/7

स्मार्टवॉच इस वक्त ट्रेंड में है. हर किसी के हाथ में आज कल स्मार्टवॉच नजर आ रही हैं. बहुत से लोग कम बजट में एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं. वैसे तो आपको 1000 रुपये के शुरुआती बजट में ऐसी वॉच मिल सकती है, लेकिन हमारा मानना है कि आपको अपना बजट बढ़ाकर 1500 रुपये कर देना चाहिए.  (Photo: Amazon/Hammer)

best smartwatch under ₹1500 boat
  • 2/7

इस बजट में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे. Noise, boAt, Goboult जैसे ब्रांड्स के विकल्प आपको ज्यादा मिलेंगे. इस बजट में इन ब्रांड्स का दबदबा है और इनके ही आपको मल्टीपल मॉडल्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन सी वॉच आप खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon/boAt)

best smartwatch under ₹1500 Noise
  • 3/7

Noise Twist अच्छा विकल्प है. खासकर उन लोगों के लिए जो राउंड डायल चाहते हैं. इसमें आपको 1.38-inch की TFT स्क्रीन मिलेगी. इस वॉच की कीमत 1499 रुपये है. इसका जेट ब्लैक ऑप्शन आपको इस कीमत पर मिलेगा. दूसरे कलर की कीमत ज्यादा है. (Photo: Amazon/Noise)

Advertisement
best smartwatch under ₹1500 boat 2
  • 4/7

राउंड डायल के साथ ही आपको boAt Lunar Discovery मिल जाएगी. ये वॉच 1.39-inch के HD डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 1,399 रुपये से शुरू है. (Photo: Amazon/boAt)

best smartwatch under ₹1500 hammer 2
  • 5/7

Hammer Ultra Classic भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. ये वॉच 2.01-inch के डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और पावरफुल बैटरी मिलती है. इसमें डुअल मोड कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी कीमत 1299 रुपये है. (Photo: Amazon/Hammer)

best smartwatch under ₹1500 fastrack
  • 6/7

इस बजट में आपको Fastrack X वॉच भी मिल जाएगी. ये वॉच 1.83-inch के डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी. इसमें आपको टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. इस वॉच की कीमत 1499 रुपये है. इसमें इन-बिल्ट गेम्स मिलते हैं. (Photo: Amazon/Fastrack)

best smartwatch under ₹1500 goboult
  • 7/7

GOBOULT Trail को भी आप इस बजट में खरीद सकते हैं. इसमें 2.01-inch का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसमें मल्टीपल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं. वॉच मेटल स्ट्रैप के साथ आती है. इसकी कीमत 1199 रुपये है. (Photo: Amazon/GOBOULT)

Advertisement
Advertisement