कम कीमत में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको अलग-अलग ब्रांड के विकल्प मिल जाएंगे, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. (Photo: boAt)
आप 1000 रुपये से कम कीमत में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं. हम आपके लिए ऐसे स्पीकर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं. इन स्पीकर्स में इन-बिल्ट बैटरी भी दी गई है, जिसकी वजह आप इन्हें कभी भी यूज कर सकते हैं. (Photo: Portronics)
Portronics SoundDrum ऐसा ही एक विकल्प है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में आपको 12W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये डिवाइस TWS फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 899 रुपये है. (Photo: Portronics)
boAt का Stone 110 ब्लूटूथ स्पीकर भी एक अच्छा विकल्प है. ये स्पीकर 3W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन माइक, TWS फीचर और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 799 रुपये है. (Photo: boAt)
pTron का Fusion Tunes भी अच्छा विकल्प है. इसमें 10W का वायस आउटपुट मिलता है. सिंगल चार्ज में ये स्पीकर 8 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. इसकी कीमत 799 रुपये है. (Photo: pTron)
Mivi Roam 2 को आप 999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्पीकर 5W का साउंड आउटपुट ऑफर करता है. कंपनी का ये स्पीकर वॉटरप्रूफ है और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है. (Photo: Mivi)