scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

5 हजार से कम है बजट, तो ये हैं Air Purifier के ऑप्शन

Best air purifiers under ₹5000 1
  • 1/7

कम बजट में एयर प्यूरीफायर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इन प्रोडक्ट्स को आप 5000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये एयर प्यूरीफायर्स एक छोटे कमरे के लिए पर्याप्त हैं. (Photo: Amazon/ Eureka Forbes)

Best air purifiers under ₹5000 2
  • 2/7

हमने इस लिस्ट में उन ऑप्शन्स को शामिल किया है, जिसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम है. इस बजट में आपको Honeywell, Eureka Forbes जैसे ब्रांड्स के विकल्प मिलेंगे, जो 200 स्कॉयर फिट के कमरे के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. (Photo: Amazon/ Honeywell)

Best air purifiers under ₹5000 Honeywell
  • 3/7

इस बजट में आप Honeywell का Air touch V1 खरीद सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर ऐड्रेस पर ये एयर प्यूरीफायर आउट ऑफ स्टॉक है. ये एयर प्यूरीफायर 4,999 रुपये का है, जिसमें H13 HEPA, प्री-फिल्टर और एक्टिवेटेट कार्बन फिल्टर मिलता है. (Photo: Amazon/ Honeywell)

Advertisement
Best air purifiers under ₹5000 eureka
  • 4/7

इसके अलावा आप Eureka Forbes का AP 150 खरीद सकते हैं. ये भी आपको 4,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा. ये डिवाइस 200 स्कॉयर फिट एरिया को कवर कर सकता है. इसमें आपको HEPA H13 फिल्टर मिलता है. (Photo: Amazon/ Eureka Forbes)

Best air purifiers under ₹5000 ownair
  • 5/7

अगर आपका बजट कम है, तो आप OWNAIR का एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर इसका HEPA 13 फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर 3,999 रुपये में मिल रहा है. ये डिवाइस 150 स्कॉयर फिट के एरिया को कवर कर सकता है. (Photo: Amazon/ OWNAIR)

Best air purifiers under ₹5000 cpensus
  • 6/7

ऐमेजॉन पर ही CPENSUS का एयर प्यूरीफायर मिल रहा है, जो 2799 रुपये में आता है. ये डिवाइस 107 स्कॉयर फिट एरिया को कवर करता है. कंपनी दावा करती है कि इसमें H13 फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है. (Photo: Amazon/ CPENSUS)

Best air purifiers under ₹5000 nutripro
  • 7/7

इसके अलावा आप Nutripro का एयर प्यूरीफायर 4,999 रुपये में ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इस पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस 600 स्कॉयर फिट के एरिया को कवर कर सकता है. (Photo: Amazon/ Nutripro)

Advertisement
Advertisement