scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Apple ने भारत ने की फेस्टिव ऑफर की घोषणा, ऐसे फ्री मिलेंगे AirPods

iPhone 12
  • 1/6

भारत में त्योहारी सीजन आ गया है. यानी ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स और डिस्काउंट्स देखने को मिलने वाले हैं. इस बीच Apple ने भारत में iPhone बायर्स के लिए फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ऐपल स्टोर से iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदने वाले ग्राहकों को AirPods फ्री मिलेगा.

iPhone 12
  • 2/6

इस फेस्टिव ऑफर की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. ये ऐपल की ओर से अपना ऑफर है. आपको बता दें फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर भी फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है और ग्राहकों को यहां भी कई ऑफर्स iPhone मॉडल्स पर देखने को मिलेंगे.

iPhone 12
  • 3/6

ऐपल ने नए ऑफर को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया है. लेकिन, चूंकि, ऑफर की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. ऐसे में आप अभी इस पर क्लिक नहीं कर सकते. ऑफर के बारे में विस्तार से बात करें तो ग्राहकों को iPhone 12 और iPhone 12 mini को MRP पर ही खरीदना होगा. यानी यहां ग्राहकों को कोई छूट नहीं मिलेगी.

Advertisement
Apple AirPods Pro
  • 4/6

iPhone 12 mini की कीमत 59,900 रुपये और iPhone 12 की कीमत 65,900 रुपये है. इन्हें खरीदने पर ग्राहकों को AirPods फ्री मिलेंगे. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ग्राहक कोई AirPods मॉडल सेलेक्ट कर सकते हैं. ग्राहकों के पास बिना वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग केस वाले ऑप्शन होंगे. ग्राहकों को AirPods Pro का भी ऑप्शन मिलेगा.

Apple AirPods
  • 5/6

ऐपल फाइनल वैल्यू आपके कॉम्बिनेशन के बाद डिसाइड करेगा. फिलहाल कंपनी की ओर से ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि AirPods का बेस मॉडल फ्री में दिया जा सकता है. वहीं, मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है.

 

Apple Festive Offer
  • 6/6

बिना चार्जिंग केस वाले AirPods 14,900 रुपये के आते हैं. वहीं, वायरलेस चार्जिंग केस  वाले मॉडल की कीमत 18,900 रुपये है. इसी तरह AirPods Pro की बिक्री 24,900 रुपये में की जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि ऑफर तीनों मॉडल के हिसाब से बदल सकते हैं. दूसरी तरफ आपको ये भी बता दें iPhone मॉडल्स पर डिस्काउंट फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप केवल iPhone सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आप वहां की डील चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement