scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर में दोस्तों के साथ खेल सकते हैं बास्केटबॉल

बास्केटबॉल खेलने के शौकीन हैं तो फेसबुक मैसेंजर में अपने दोस्तों के साथ इस मल्टी प्लेयर गेम को खेल सकते हैं.

Advertisement
X
FB मैसेंजर में बास्केटबॉल गेम
FB मैसेंजर में बास्केटबॉल गेम

फेसबुक में कई ऐसे फीचर्स हैं जिसे लोग नहीं जानते. हमने आपको फेसबुक मैसेंजर में हिडेन चेस खेलने के तरीके बताए थे. अब आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप मैसेंजर में दोस्तों के साथ बास्केट बॉल खेल सकते हैं.

बता दें कि अमेरिका में बास्केट बॉल टूर्नामेंट चल रहा है. फेसबुक ने मैसेंजर एप में इसे सेलिब्रेट करने के लिए चैट में मल्टी प्लेयर बास्केटबॉल खेलने का फीचर दिया है. इसके लिए फेसबुक ने मैसेंजर का नया अपडेट भी जारी किया है.

ऐसे खेलें बास्केटबॉल
सबसे पहले फेसबुक मैसेंजर को अपडेट कर लें और जिसके साथ बास्केट बॉल खेलना चाहते हैं उसे बास्केटबॉल का इमोजी भेजें.

इमोजी भेजने के बाद इसमें बने बॉल पर टैप करें. ऐसा करते ही यहां मोबाइल बास्केटबॉल गेम जैसा ही एक यूजर इंटरफेस खुलेगा. यहां आप मल्टी प्लेयर बास्केटबॉल खेल सकते हैं. स्क्रीन के नीचे कई जगह आपको बास्केटबॉल दिखेगी जिसे आप स्वाइप कर के बास्केट में ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement