scorecardresearch
 

अब सिर्फ एक मैसेज और आप पूछ सकेंगे प्रेसिडेंट ओबमा से सवाल

फेसबुक ने मैसेंजर के जरिए लोगों के लिए अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा से सवाल पूछना आसान कर दिया है. अब सिर्फ आप दी व्हाइट हाउस के मैसेंजर बॉट के जरिए  उनसे सवाल पूछ सकते हैं.

Advertisement
X
दी व्हाइट हाउस फेसबुक मैसेंजर
दी व्हाइट हाउस फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक ने मैसेंजर में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया जिसके जरिए आप अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा को मैसेज भेज सकते हैं. गौरतलब है कि हर रोज प्रेसिडेंट ओबामा को कई पोस्टल मेल और ईमेल भेजे जाते हैं जिनमें आम लोग उनसे सवाल पूछते हैं.

अब ऐसे ही सवाल फेसबुक मैसेंजर के जरिए पूछे जा सकेंगे. फेसबुक मैसेंजर के हेड डेविड मार्कस ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा है कि अब लोग मैसेंजर के जरिए प्रेसिडेंट से कुछ भी पूछ या बता सकते हैं. इसके लिए मैसेंजर में नए व्हाइट हाउस बॉट का यूज करना होगा.

आपको बताना जरूरी है कि अमेरिका में तीसरे प्रेसिडेंट थॉमस जेफरसन के से आम लोगों के पत्रों के जवाब देने की परंपरा चली आ रही है. इसके बाद 1880 से व्हाइट हाउस में लोग कॉल करके अपनी बात रखते थे और सवाल पूछते थे.

Advertisement

 

 

धीरे धीरे ये ट्रेडिशन बदलता गया और अमेरिकी प्रेसिडेंट से वहां के लोग ईमेल के जरिए सवाल पूछते हैं. और अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में अमेरिकी प्रेसिडेंट के पास फेसबुक मैसेंजर का बॉट होगा जिसके जरिए वो लोगों के सवालों का जवाब देंगे.

ऐसे करें प्रेसिडेंट ओबामा से बात

  • दी व्हाइट हाउस के पेज पर जाएं.
  • मैसेंजर आइकन को क्लिक करें.
  • यहां आपको इंस्ट्रक्शन्स मिलेंगे, इसे फौलो करना है.
  • आपसे सवाल पूछने के लिए कहा जाएगा.
  • प्रेसिडेंट ओबामा से आप यहां कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
  • सभी सवालों के जवाब तो मिलने मुमकिन नहीं हैं, लेकिन रोजाना दस सवालों के जवाब प्रेसिडेंट खुद देंगे.

Advertisement
Advertisement