scorecardresearch
 

Xiaomi ने लॉन्च किया 32-इंच का नया स्मार्ट TV, कीमत 12,999 रुपये

Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-inch शाओमी ने आज अपने नए Redmi Note 7 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही नए Mi TV को भी लॉन्च किया है. यहां जानें कीमत और तमाम खूबियां.

Advertisement
X
Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-inch
Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-inch

Xiaomi ने Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. इन दो स्मार्टफोन्स के साथ ही कंपनी ने नए Mi TV को भी लॉन्च किया है. ये मॉडल Mi LED TV 4A Pro 32-इंच है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है. इस साल ये कंपनी की ओर से भारत में तीसरा Mi TV है.

जनवरी में कंपनी ने 55-इंच Mi TV 4X Pro और 43-इंच Mi TV 4 Pro को लॉन्च किया था. 55-इंच Mi TV 4X Pro की बिक्री 39,999 रुपये में होती है, वहीं  43-इंच Mi TV 4 Pro को कंपनी 22,999 रुपये में सेल करती है. नए Mi LED TV 4A Pro 32-इंच की पहली बिक्री 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और एमआई होम से ग्राहक खरीद पाएंगे.

Advertisement

नए Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-इंच में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ HD रेडी (1366x768 पिक्सल) 60Hz डिस्प्ले और 20W (10x2) का स्पीकर दिया गया है. दूसरे Mi टीवी मॉडल की ही तरह नए  Mi LED TV 4A Pro 32-इंच में भी पैचवॉल और एंड्रॉयड टीवी (एंड्रॉयड 8.1 ओरियो) का सपोर्ट दिया गया है. नए Mi TV में 7 लाख से ज्यादा कंटेंट, इनबिल्ट क्रोमबुक और गूगल असिस्टेंट और यू्ट्यूब का सपोर्ट दिया गया है.  

इस टीवी में 1GB रैम, 8GB स्टोरेज, 7th जेनरेशन इमेजिन इंजन और Mali-450 MP3 GPU के साथ 64-bit क्वॉड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है. आप इस टीवी में ब्लूटूठ पावर्ड Mi रिमोट के जरिए गूगल असिस्टेंट के लिए वॉयस कमांड भी दे सकते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB 2.0 पोर्ट्स, 3 HDMI पोर्ट्स (एक ARC सपोर्ट के साथ), इथरनेट, AV कंपोनेंट, ईयरफोन आउट और Wi-Fi 802.11 b/g/n का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement