इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ज्यादातर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन शोकेस कर रही हैं. लेकिन Nubia ने वाकई कुछ नया किया है. इसने वेयरेबल स्मार्टफोन पेश किया है. कह सकते हैं, ये एक तरह का स्मार्टफोन ही है जिसे आप अपनी कलाई में बांध सकते हैं. हालांकि इसे IFA में पेश किया गया था, लेकिन तब इसे यूज करने नहीं दिया गया था और ये कॉन्सेप्ट के तौर पर था.
बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान हमने इसे यूज किया, पहन कर देखा और समझने की कोशिश की. कैसे काम करता है और इसके फीचर्स क्या हैं. चलिए आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं.
Nubia Alpha में 4 इंच की फ्लैग्जिबल OLED डिस्प्ले लगी है. हालांकि यह काफी बड़ी लगती है. डिस्प्ले रिज्योल्यूशन भी अच्छा है. यूज करने पर आपको इसकी डिस्प्ले काफी बड़ी लगेगा. इसकी डिस्प्ले पर आप मैसेज पढ़ सकते हैं, फोटोज देख सकते हैं और इसे कलाई पर बांध भी सकते हैं.
इस वेयरेबल में एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. स्मार्टफोन की तरह ही इसका यूजर इंटरफेस है, लेकिन पूरी तरह से घड़ी के हिसाब से इसे कस्टमाइज किया गया है. स्क्रीन के ऊपर की तरफ से इसे ड्रैग करके जरूरी इनफॉर्मेशन ले सकते हैं.
इस घड़ी की दूसरी खासियत इसमें दिया गया जेस्चर कंट्रोल है. इसके तहत डिवाइस के ऊपर अपनी फिंगर्स वेव करके स्क्रॉल भी कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए सेटिंग्स में जाकर ये फीचर ऐक्टिवेट करना होता है.
इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर भी है और फिटनेस ट्रैकर वाले सारे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसे आप वाईफाई के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और इससे सेल्फी भी क्लिक कर सकते हैं. हमने इससे कुछ सेल्फी क्लिक की हैं, वीडियोज भी बनाए हैं जो इस घड़ी के लिहाज से स्टैंडर्ड है.
इस घड़ी में दिया गया कैमरा पांच मेगापिक्सल है. इस घड़ी में आप फिल्में भी देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप चाहें तो इससे कॉलिंग कर सकते हैं, इसमें बिल्ट इन स्पीकर भी दिया गया है.

इस घड़ी के दूसरे मॉडल में ई-सिम का भी ऑप्शन है. इसके जरिए मैसेज, चैट, टेक्स्ट भी कर सकेंगे. इस घड़ी की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता करें तो इसमें 1GB रैम है और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी 500mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह नॉर्मल यूज में दो दिन तक का बैटरी बैकअप देगी.
कीमत की बात करें तो यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में इसकी बिक्री अप्रैल से होगी. यहां इसकी शुरुआती कीमत €449 लगभग 36 हजार रुपये होगी. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.