scorecardresearch
 

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किए दो नए प्रोडक्ट, जानें खूबियां

Xiaomi ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Mi कार चार्जर और Mi 2-इन-1 USB केबल को लॉन्च कर दिया है. जानें कीमत और खूबियां...

Advertisement
X
कार चार्जर और Mi USB केबल
कार चार्जर और Mi USB केबल

Xiaomi ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Mi कार चार्जर और Mi 2-इन-1 USB केबल को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि दोनों ही प्रोडक्ट्स को कंपनी अपने वेबसाइट Mi.com पर डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है. डिस्काउंट के बाद Mi कार चार्जर को 799 रुपये और USB केबल को 299 में सेल किया जा रहा है.

आमतौर पर Mi कार चार्जर की कीमत 999 रुपये रहती है, इसमें अभी 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं, USB केबल की कीमत आमतौर पर 399 रुपये रहती है. Xiaomi Mi कार चार्जर सिंपल मेटालिक डिजाइन में पेश किया गया है और इसे 18 स्टेप प्रोसेस- CNC मिलिंग, इंटीग्रेटेड मोल्डिंग पॉलिशिंग, प्लेटिंग और लेजर इनग्रेविंग द्वारा तैयार किया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, Mi कार चार्जर 12V और 24V दोनों ही पॉवर पोर्ट को सपोर्ट करता है और कनेक्टेड डिवाइस पर आउटपुट लेवल को ऑटोमैटिकली एडस्ट कर लेता है.

Advertisement

Mi कार चार्जर काफी सारे स्मार्टफोन और टैबलेट को सपोर्ट करता है, जिसमें Apple, Samsung, HTC, BlackBerry और Google जैसे ब्रांड्स शामिल है. कंपनी का कहना है कि नया कार चार्जर लैटेस्ट MacBook को चार्च करने में सक्षम है, यदि इसे USB टाइप-C चार्जर के साथ कनेक्ट किया जाए.

अगर Mi 2-इन-1 USB केबल (माइक्रो-USB, टाइप-C) की बात करें तो ये प्रोडक्ट 2.4A तक चार्जिंग प्रोवाइड करने में सक्षम है. इस केबल की मदद से यूजर्स USB टाइप-C और माइक्रो USB पोर्ट की मदद से डिवाइसेस के बीच डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement