scorecardresearch
 

Xiaomi का 70-इंच का नया स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Xiaomi ने नए 70-इंच स्मार्ट टीवी मॉडल को लॉन्च किया है. जानें इसकी कीमत और खूबियां.

Advertisement
X
Mi TV 4A 70-inch
Mi TV 4A 70-inch

पिछले महीने शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने 70-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ अपने पहले स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने 70-इंच स्क्रीन के साथ एक दूसरा स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. नए 70-इंच स्मार्ट Mi TV 4A को चीन में लॉन्च किया गया है.

Mi TV 4A 70-इंच 4K LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसमें स्क्रीन के आसपास काफी पतले बेजल्स दिए गए हैं. चूंकि ये चीन में लॉन्च किया गया है, इसलिए इसमें गूगल असिस्टेंट की जगह शाओमी का XiaoAI असिस्टेंट दिया गया है. भारत में बिकने वाले मी टीवी मॉडल्स गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं. XiaoAI असिस्टेंट भी वॉयस कमांड ऐक्सेप्ट करता है.

दूसरे Mi TV मॉडलों की ही तरह Mi TV 4A 70-इंच में भी शाओमी का पैचवॉल सिस्टम दिया गया है. हार्डवेयर फ्रंट की बात करें तो Mi TV 4A 70-इंच में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है. इस मी टीवी में 64-bit Amlogic प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स, AV इनपुट और एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. ये टीवी Dolby ऑडियो और DTS-HD सपोर्ट के साथ भी आता है.

Advertisement

Mi TV 4A 70-इंच की कीमत चीन में ¥3999 ($564) रखी गई है. इसे भारतीय कीमत में बदलें तो ये कीमत 40 हजार रुपये के आसपास होती है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग के संदर्भ में जानकारी नहीं मिली है. लेकिन भारत में कंपनी के स्मार्ट टीवी का कारोबार काफी बेहतर है, ऐसे में उम्मीद है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement