scorecardresearch
 

WhatsApp को मिली ये बड़ी कामयाबी, आप भी जानें

इस लॉन्चर ऐप शॉर्टकट का मतलब ये है कि आप व्हाट्सऐप के किसी फीचर को ऐक्सेस करने के लिए एंड्रॉयड की मुख्य स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर व्हाट्सऐप का कैमरा या कोई चैट ऑपन करना है तो इसके लिए आप होम स्क्रीन पर शॉर्टकट सेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
व्हाट्सऐप को मिली ये कामयाबी
व्हाट्सऐप को मिली ये कामयाबी

व्हाट्सऐप के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या दुनिया भर में बढ़कर 1 अरब तक पहुंच चुकी है, जो रोजाना 55 अरब मैसेज और 1 अरब वीडियो का आदान प्रदान करते हैं. कंपनी ने यह जानकारी दी.

फेसबुक की स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.3 अरब से भी अधिक है और यह दुनिया भर में 60 भाषाओं में उपलब्ध है. व्हाट्सऐप पर रोजना 4.5 अरब से ज्यादा तस्वीरें साझा की जा रही हैं.

वीडियो कॉल, स्टेटस (वैसे पोस्ट्स जो 24 घंटे बाद गायब हो जाती है), दो चरणों का वेरिफिकेशन और डिजाइन में बदलाव से व्हाट्सऐप ने पिछले साल से बड़ी संख्या में यूजर्स को आकर्षित किया है. पिछले साल तक व्हाट्सऐप के केवल 1 अरब मासिक सक्रिय यूजर्स थे.

फेसबुक ने हाल में ही फाइल शेयरिंग फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को किसी भी फार्मेट का फाइल साझा करने की सुविधा देती है. यूजर्स इसके अलावा कई सारे फोटो और वीडियो को एक साथ साझा कर सकते हैं और 100MB तक की फाइल भेज सकते हैं. फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को खरीदा था.

Advertisement

इंस्टैंट मैसेजिएंग ऐप व्हाट्सऐप कई फीचर्स की टेस्टिंग एक साथ करता है. हाल ही में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए व्हाट्सऐप लॉन्चर ऐप शॉर्टकट की टेस्टिंग कर रहा है. एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐप शॉर्टकट व्हाट्सऐप के फीचर लिस्ट में ऐप शॉर्टकट देखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement